अक्षय कुमार ने अगली फिल्म का किया ऐलान, फिल्म का पहला लुक किया जारी, जांबाज युद्ध नायक की भूमिका में आएंगे नजर
क्षय कुमार ने दशहरे के दिन अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी। उनकी इस फिल्म का नाम 'गोरखा' है। अभिनेता ने फिल्म का पहला लुक भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब चर्चा में है।
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा व्यक्त अभिनेता अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज होती है तो कुछ ही समय बाद उनकी अगली फिल्म भी दर्शकों के बीच आ जाती है। साथ ही वे अगली फिल्म का भी ऐलान कर देते हैं। फिल्म निर्माण के लेकर अपने हर कार्यों के लिए समय के पाबंद अक्षय कुमार ने दशहरे के दिन अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी। उनकी इस फिल्म का नाम ‘गोरखा’ है। अभिनेता ने फिल्म का पहला लुक भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब चर्चा में है। इस फिल्म को आनंद एल राय और हिमाशु शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं।अक्षय कुमार ने ‘गोरखा’ के पोस्टर को शेयर कर लिखा कि- कभी-कभी आपके सामने ऐसी प्रेरक कहानियां आती हैं कि आप उन्हें बनाना ही चाहते हैं। गोरखा- महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर ऐसी ही एक फिल्म है। एक आइकॉन की भूमिका निभाने और इस विशेष फिल्म को प्रस्तुत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अक्षय ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म को संजय पूरण सिंह चौहान निर्देशित कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की अगली फिल्म के ऐलान पर फैन्स की ओर से बधाई संदेश आ रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी इस दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, राम सेतु और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। हाल ही में एक्टर को बेलबॉटम में देखा गया था।





