अखिल गढ़वाल सभा ने इस बार मेधावी विद्यार्थी में गरिमा का किया चयन, उच्च शिक्षा के लिए दी प्रोत्साहन राशि

अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की ओर से कोटेश्वर प्रसाद शर्मा ‘मंजेड़ा’ प्रोत्साहन राशि के लिए इस बार मेधावी छात्रा गरिमा का चयन किया गया। ये प्रोत्साहन राशि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दी जाती है। इसके तहत उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार की राशि प्रदान की जाती है। आज गढ़वाल सभा भवन में देहरादून की इंद्रप्रस्थ लेन अपर नत्थनपुर निवासी गरिमा को ये प्रोत्साहन राशि एक समारोह में प्रदान की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर बताया गया कि इस वर्ष सभा के पास कई नाम सामने आए थे। इसमें सभा की ओर गठित समिति ने विचार विमर्श कर प्रोत्साहन राशि के लिए गरिमा बिष्ट का चयन किया गया। गरिमा ने वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में में 98% अंक हासिल किए। सभा की उपाध्यक्षा निर्मला बिष्ट ने बुके देकर गरिमा का स्वागत किया गया। इससे पहले सभा के पुरोहित पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल ने दीप जलाकर व मंच पर आसीन पदाधिकारियों का तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना व महासचिव गजेंद्र भंडारी ने गरिमा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। सभा के महासचिव ने यह भी बताया कि सभा के कुछ सदस्यों के सहयोग से दूसरी छात्रा कु कविता रावत को भी अलग से मदद की जाएगी। वह इस प्रोत्साहन राशि के लिए चयनित नहीं हो सकी। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक ना होने के कारण उसको भी अलग से उचित मदद दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गैरोला, प्रबंध सचिव वीरेंद्र सिंह असवाल, नत्था सिंह पवार, हेमलता नेगी, गरिमा के परिवार के सदस्य, रमेश कुमाईं, शालिनी उनियाल और गौरव कुकरेती उपस्थित थे। इस अवसर पर नए सदस्यों को स्वीकृति परिपत्र व सभा के पहचान पत्र भी बांटे गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।