अखिल गढ़वाल सभा ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया 73वां स्थापना दिवस, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने अपना 73वां स्थापना दिवस महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर के निकट सॉन्ग एनक्लेव में मनाया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल रॉक स्कूल नवादा के बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के साथ की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर ब्रह्म कमल सांस्कृतिक दल, महिला मंच देहरादून, ज्वालपा ग्रुप क्लेमेंटटाउन की ओर से भी सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए सभा की महिला कल्याण सचिव एवं उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका संगीता ढौंडियाल ने भी अपने सुंदर गीत से लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही अजय जोशी, गिरीश चंद डियूडी और कैलाश राम तिवारी ने भी सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी राम यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट के कुलपति डॉ राजेंद्र डोभाल और उद्योग विभाग के पूर्व निदेशक सुधीर नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना उपस्थित सदस्यों को सभा की स्थापना दिवस की बधाई दी। कहा कि सभा की जमीन सॉन्ग एंक्लेव में कई वर्षों से खाली पड़ी है, जिसको हमने चार दीवारी करके एक पी सेट डालकर यहां पर कार्यक्रम शुरू किए हैं। ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी सदस्यों को सभा का सहयोग करने के लिए कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सभा ने सम्मान कार्यक्रम में अपने वरिष्ठ सदस्य दिगंबर सिंह नेगी, यशपाल सिंह लिंगवाल, राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) विनोद उनियाल का भी अभिनंदन किया। उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभा की गतिविधियों में आप सबको हमेशा प्रतिभाग करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला, सहसचिव दिनेश बोडाई, संगठन सचिव डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट, ओपी सकलानी, पूर्व आईजी डीसी कोठियाल, द्वारिका बिष्ट, मकान सिंह असवाल, ईरा कुकरेती, मंजू कोटनाला, कर्नल अजय कोठियाल, नवीन कठैत, हेमलता नेगी, नीलम ढौंडियाल, दयानंद सेमवाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।