कोरोना संक्रमित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी एम्स में भर्ती, क्या अधिकारी कर रहे हैं प्रोटोकाल का पालन

शनिवार को महंत नरेंद्र गिरि की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर उन्हें देखने वालों के साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की थी। अब उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में वह कल 13 अप्रैल को शाही स्नान में भी भाग नहीं ले सके।
तबीयत बिगड़ने पर किए गए थे अस्पताल में भर्ती
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के स्वास्थ्य में गिरावट शुक्रवार शाम से ही होने लगी थी। इसे बदलते मौसम का असर मानते हुए घरेलू उपचार कर उन्होंने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इस पर उन्हें हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
तबीयत स्थिर
एम्स के सूत्रों के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि महाराज कोविड पॉजिटिव आने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती में बीती रात से इमरजेंसी में भर्ती किए गए थे। यहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईपीडी में शिफ्ट कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने बताया कि महाराज मधुमेह के रोगी हैं व उन्हें बुखार व कफ की शिकायत है। सामान्य जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह से स्टेबल हैं।
इन्होंने की थी मुलाकात
उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि, श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत लखन गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, श्रीमहंत राधे गिरि, श्रीमहंत महेश्वरदास, महंत दुर्गादास, मुखिया महंत भगतराम महाराज, जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भी अस्पताल पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ऐसे में ये देखना है कि क्या ये सब कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए आइसोलेट हुए या नहीं।
सपा नेता अखिलेश यादव ने भी की थी मुलाकात
रविवार की दोपहर सपा नेता एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान वह भी साधु संतो से मिले। हरिद्वार में पूजन आदि कार्यक्रमों में भाग लेकर वह लौट गए। अब ऐसे में प्रोटोकोल के मुताबिक उन्हें भी आइसोलेट होना पड़ेगा।
इन अधिकारियों ने की थी मुलाकात
शनिवार की रात ही मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आइजी संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्ण राज एस, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, डॉ. ललित नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ, जन्मेजय खंडूड़ी ने अस्पताल पहुंच कर नरेंद्र गिरी का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल उन पर भी लागू होते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।