स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी के अजीत कुमार यादव ने सबसे ज्यादा दूरी पर फेंका भाला

देहरादून में आयोजित जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी के अजीत कुमार यादव ने सबसे ज्यादा दूरी 70.01 मीटर पर भाला फेंक कर पुरुष ओपन वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। सात अगस्त 2021 में टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी नीरज चौपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था। इसी दिन को देशभर में भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। देहरादून में महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में इस बार भी अंडर 14, 16, 18, 20 और ओपन वर्ग के लिए राज्य स्तरीय जैवलिन प्रतियोगिता का किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व विभागों से 26 बालिकाओं व 51 बालकों सहित 77 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड खेल विभाग के सहायक निदेशक राजेश ममगाईं ने Kids जेवलिन को फेंक कर किया। साथ ही उन्होंने अंडर 14 व अंडर 16 के प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक गुरफूल सिंह ने अंडर 18 और ओपन वर्ग के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर लोकेश कुमार के नेतृत्व में निर्णायकों की भूमिका हेमराज सिंह, नीरज शर्मा, अंकित भारती, श्री अवतार सिंह, श्री अखिलेश कोठारी व श्री अमित बिजलवान ने निभाई। मंच का संचालन विजय रावत ने किया। इसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव के.जे.एस.कलसी ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी निर्णायकों व स्पोर्टस कॉलेज के खिलाड़ियों को विशेष रुप से धन्यवाद दिया। साथ ही उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की तरफ से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता के ग्रुप विजेता
अंडर 14 बालिका वर्ग- प्रिया, देहरादून। बालक वर्ग- पारस राजवार, स्पोर्ट्स कॉलेज।
अंडर 16 बालिका वर्ग- काजल, देहरादून। बालक वर्ग- परमजीत सिंह, देहरादून।
अंडर 18 बालिका वर्ग- अंजलि सिरोही देहरादून, बालक वर्ग- उत्सव त्यागी , स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून
अंडर 20 बालिका व बालक वर्ग में कोई प्रतिभागी होने के कारण इवेंट नहीं हुआ।
ओपन महिला वर्ग- पूर्वा पालीवाल देहरादून, पुरुष वर्ग- अजीत कुमार यादव स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेन्सी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।