अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंटः यूपीसीए लायंस और यूपीसीए पैंथर्स ने फाइनल में किया प्रवेश
पुलिस लाइंस मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला मैच यूपीसी लायंस व टाइगर्स के बीच खेला गया। लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किशोर रावत 51, योगेश सेमवाल 36 व संजय घिल्डियाल 31 के दम पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 193 रन बनाए। टाइगर्स के लिए मनोज ज्याड़ा ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर्स की टीम कमजोर बल्लेबाजी के चलते 19.2 ओवर में 89 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले को 105 रनों के बड़े अंतर से हार गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच पैंथर्स और लेपर्ड के बीच खेला गया। दस खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी पेंथर्स ने पहले खेलते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। टीम के लिए अनिल डोगरा ने सर्वाधिक 22, अंबुज ने 13, मनवर ने 12 रन बनाए। लेपर्ड के लिए सोहन परमार ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेपर्ड की टीम को पेंथर्स के गेंदबाजों ने खूब छकाया। इस कारण मैच अंतिम गेंद तक खिंचा। पेंथर्स टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और मुकाबले को एक रन से हार गई। टीम के लिए सुरेंद्र डसीला ने 43 गेंदों में 18 व विजय मिश्रा ने नाबाद 14 रन बनाए। पेंथर्स के लिए अनिल डोगरा ने तीन, साकेत व सुमन सेमवाल ने दो-दो विकेट झटके।
दिनांक 25 नवंबर, 2022
पहला मैच प्रातः 8 बजे से पेंथर्स बनाम लायंस
दूसरा मैच प्रातः 11.30 बजे से टाइगर्स बनाम लैपर्ड
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।