हिमालयन अस्पताल में सुविधाओं से संतुष्ट दिखी एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम ने सघन निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को टीम के सदस्यों ने संतोषजनक बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में छाती एंव श्वास रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राखी खंडूरी ने बताया कि टीम के सदस्य भारत में स्थापित डीआर टीबी सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं। हिमालयन अस्पताल में नोडल डीआर टीबी सेंटर वर्ष 2011 से स्थापित है। इसी कड़ी में एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम के विशेषज्ञों की टीम हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंची। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि यहां पर अस्पताल के निदेशक (स्वास्थ्य सेवा) डॉ. हेमचंद्र पांडे, डॉ. राजेश माहेश्वरी, डॉ. (रि.ब्रिगेडियर) आरएस सैनी, ड्रग रेजिस्टेंस टीबी के नोडल ऑफिसर डॉ. सुशांत खंडूरी ने टीम का स्वागत किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने ओपीडी, वॉर्ड, ब्रांकोस्कॉपी, आरआईसीयू, लैब, पंजीकरण स्थल सहित अस्पताल के विभिन्न जगहों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्य अस्पताल इंफेक्शन कंट्रोल सहित स्वच्छता व रोगियों की स्वास्थ्य सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। इस दौरान हिमालयन अस्पताल के डॉ.बरनाली काकाटी, डॉ. गरिमा मित्तल, डॉ. आरती, डॉ. शैली व्यास, इं. गिरीश उनियाल, रूपेश मेहरोत्रा, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम के सदस्य
डॉ. अनू जॉर्ज की अगुवाई में निरीक्षण के दौरान डॉ. अश्विनी खन्ना, डॉ. विकास सभ्भरवाल, इंजीनियर सेतु वर्मा, डॉ. प्रशांत चौधरी, डॉ. बिप्रा विष्णु आदि मौजूद रहे।
मानकों पर खरा उतरा हिमालयन अस्पताल
-चिकित्सक व अस्पताल में कार्यरत स्टाफ की एनुअल स्क्रीनिंग की जाती है।
-ओपीडी में पर्याप्त वैटिंलेशन।
-आईसीयू और ब्राकोस्कॉपी में नेगेटिव प्रेशर आइसोलेशन एरिया की व्यवस्था।
-सैनिटाइजेशन, स्पूटम डिस्पोजल की उचित व्यवस्था।
-वॉर्ड में दो बेड के बीच पर्याप्त दूरी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।