15 अप्रैल को होगा एम्स ऋषिकेश का दीक्षांत समारोह, मेडिकल के 434 विद्यार्थियों को दी जायेगी उपाधि

एम्स ऋषिकेश का पांचवा दीक्षांत समारोह 15 अप्रैल मंगलवार को आयोजित होगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हैं। एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले दीक्षांत समरोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। समारोह में मेडिकल के 434 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। इनमें से टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने संबन्धित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एम्स में दीक्षांत समारोह का यह पांचवा आयोजन है। इससे पूर्व तीन नवम्बर 2018, 14 मार्च 2020 और 13 जुलाई 2023 और 23 अप्रैल 2024 को एम्स में चार बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समरोह में 434 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं में से 10 टॉपरों का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। इनमें से 2 टॉपर एक से अधिक गोल्ड मेडल से नवाजे जायेंगे। यह समारोह मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से संस्थान के मुख्य ऑडोटोरियम में शुरू होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन्हें मिलेगी उपाधियां
दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस के 98, बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) के 95, बीएससी नर्सिंग (एलाईड हेल्थ सांईस) के 54, एमडी/एमएस और एमडीएस के 109, एमएससी नर्सिंग के 17, एमएसएसी मेडिकल इलाईड के 1, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के 12, डीएम/एमसीएच के 40 और पीएचडी के 8 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जायेंगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।