ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ट्रांसमिशन कर्मियों को एआई की ट्रेनिंग

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए आयोजित एम्प्लॉयी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हो गया है। इस कार्यशाला में ट्रांसमिशन कर्मचारियों को एआई की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका विषय एडवांस एक्सेल विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा ने किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एचओडी डा. नवनीत रावत ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकें प्रबंधन और उद्योग जगत के हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। इसलिए, एक्सेल और एआई में दक्षता विकसित करना न केवल करियर की दृष्टि से उपयोगी होगा, बल्कि यह प्रतिभागियों को समस्या समाधान और निर्णय लेने की क्षमता में भी सशक्त बनाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को एडवांस एक्सेल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक एवं तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को एक्सेल के उन्नत फंक्शंस, डेटा विजुअलाइजेशन, डैशबोर्ड निर्माण, डेटा एनालिटिक्स तथा ऑटोमेशन टूल्स के प्रभावी उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूलभूत अवधारणाओं, मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म्स, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और एआई आधारित डेटा प्रोसेसिंग तकनीकों से भी परिचित कराया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों में विश्लेषणात्मक एवं तकनीकी दक्षता विकसित करेगा और उन्हें आधुनिक व्यावसायिक परिदृश्यों में डेटा-आधारित निर्णय लेने, समस्याओं का समाधान खोजने और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सक्षम बनाएगा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सहायक डीन (ट्रेनिंग एंड प्रोजेक्ट) डा. श्याम एस. कप्रि , डा. एन. एस. बोरा, डा. ओमदीप गुप्ता, डा. विनय कांडपाल, डा. शगुन त्यागी अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।