ग्राफिक एरा में एग्रीफेस्ट, वेस्टर्न में इंक्रेडिबल्स, फॉक में एनएसएस रहे अव्वल
ग्राफिक एरा में एग्रीफेस्ट 2025 उत्साह, प्रतिस्पर्धा और कृषि–केंद्रित गतिविधियों से भरपूर रहा, जहाँ छात्रों ने पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। आईसीएआर के भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. एम. मधु ने कहा कि कृषि केवल भोजन उत्पादन का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र की आर्थिक मजबूती और ग्रामीण विकास की नींव है। डॉ. मधु ने विशेष रूप से मृदा संरक्षण और जल प्रबंधन की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ मृदा ही स्वस्थ कृषि की आधारशिला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एग्रीफेस्ट 2025 के अंतर्गत आयोजित ‘कृषि राग’ प्रतियोगिताओं में, सोलो सिंगिंग (वेस्टर्न) में शौर्य असवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लावण्या और अंशिका शर्मा क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। सोलो सिंगिंग (फोक) में राघव कौशिक प्रथम, अर्चित सेमवाल द्वितीय और हर्षिता चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोलो डांस (वेस्टर्न) में मज़हर हुसैन ने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं दक्ष तलवार और मानसी सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सोलो डांस (फोक) में प्रिया सजवाण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्नति पंत द्वितीय और अमन तृतीय रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्रुप डांस (वेस्टर्न) में टीम क्रू इनक्रेडिबल्स विजेता बनी, टीम वायरस द्वितीय और टीम डायनामिक्स तृतीय रहीं। ग्रुप डांस (फोक) में टीम एनएसएस प्रथम, टीम गोरखा पल्टन द्वितीय और टीम आनंदिनी तृतीय रहीं। इसी क्रम में आयोजित बैंडवार प्रतियोगिता में कश्ति ने अपनी दमदार प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि धारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एग्रीफेस्ट का आयोजन र्ग्रााफिक एरा हिल यनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर और उत्तराखंड के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डीन स्कूल ऑफ एग्रीकल्वर डॉ मुकेश कुमार नौटियाल, एचओडी डॉ अरविंद सिंह नेगी, समेत अन्य शिक्षक शिक्षक छात्र छात्राएं और किसान शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रज्ञा गोस्वामी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




