आईआरडीई और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीच करार, ये होंगे फायदे
वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए आईआरडीई और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीच करार किया गया है। इंस्टूमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्टैब्लिशमेंट (आईआरडीई) की ओर से निदेशक डॉ अजय कुमार और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की ओर से कुलसचिव डॉ अरविंद धर ने इस एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए। यह करार अनुसंधान, शैक्षणिक कार्यक्रमों, ज्ञान साझा करने और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कुलपति डॉ. संजय जसोला, प्रो चांसलर डॉ. जे. कुमार, प्रो वाइस चांसलर डॉ. आर. गौरी, महानिदेशक डॉ. एचएन नागराजा, एचओडी कम्प्यूटर साईंस प्रो. दिव्याहाश बोरडोलोई, हेड, स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग डॉ. निशा चंद्रन, आईआरडीई के वैज्ञानिक डॉ. सुधीर खरे भी मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




