अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ धोखा, आंदोलनकारी युवा बरतें संयमः शिवा वर्मा
उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं से संयम बरतने की अपील की। साथ ही कहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करें और कानून को अपने हाथों में लेकर भविष्य को खराब न करें।
उन्होंने कहा कि आज युवा बहुत परेशान और हैरत में हैं। उन्हें अपना भविष्य को अंधकार की ओर जाते दिख रहा है। सैन्य भर्ती के लिए युवा कड़ा परिश्रम कर के तैयारी करते हैं। इस तैयारी करने के लिए वे मकान, जमीन तक गिरवी रख देते हैं। ऐसी दशा में यह अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के लिए अनुकूल नही है। युवाओं को मात्र 4 साल के लिए सेना में नौकरी देने और उसके बाद उसको अंधकार में धकेलना अपने आप में यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार युवाओ के प्रति कित्ता सजग है।
उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के हवाले से उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस पुलिस की ओर से युवाओं पर हल्द्वानी, अल्मोड़ा में किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करती है। जो युवा देश की रीड हैं, उनके साथ ऐसा बर्ताव अपने आप में बहुत ही दुखद और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं से अपील करती है कि कानून को अपने हाथों में न लें। कानून हाथ में लेकर उनका भविष्य खराब हो जाएगा। ऐसे में वे अपनी बात को लोकतांत्रिक तरीके से रखें। साथ ही अहिंसा के मार्ग पर चल कर आंदोलन करें। उत्तराखंड युवा कांग्रेस पूर्ण रूप से उन तमाम युवाओ के साथ है, जिनका भविष्य इस अग्निपथ योजना से जुड़े हुए हैं। उनकी लड़ाई युवा कांग्रेस पुरजोर तरीके के साथ लड़ेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।