उत्तराखंड में दो दिन बाद पहाड़ों में गरजेगा मौसम, मैदानी क्षेत्र रहेंगे शुष्क, गर्मी से रहेगी परेशानी
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है। मार्च की तरह मैदानी क्षेत्र में आधे से ज्यादा अप्रैल का महीना भी फिलहाल सूखा निकल गया।
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है। मार्च की तरह मैदानी क्षेत्र में आधे से ज्यादा अप्रैल का महीना भी फिलहाल सूखा निकल गया। पर्वतीय क्षेत्र में तो कभी कभार बारिश हुई, लेकिन मैदानी क्षेत्र में देहरादून सहित अन्य इलाकों में बारिश के नाम पर सिर्फ हल्का छिड़काव हुआ। ऐसे में गर्मी से राहत नहीं मिली। अभी 19 अप्रैल तक राहत की उम्मीद नहीं जी जा रही है। कारण है कि अगले दो दिन पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र शुष्क रहेंगे।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 21 और 22 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इन दो दिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मैदानी क्षेत्र में राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। अधिकांश इलाके शुष्क रहेंगे।




