बांग्लादेश में लगातार दो हार के बाद बीसीसीआइ ने लिया ये फैसला, बांग्लादेश ने घोषित की पहले टेस्ट के लिए टीम

सूत्रों के मुताबिक, जब भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे से वापस लौटेगी तो बोर्ड बीसीसीआइ अधिकारी कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ मीटिंग करेंगे। इससे पहले बोर्ड अधिकारी टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की ओर देख रहे थे, लेकिन जब फिफ्टी-फिफ्टी में भी टीम प्रदर्शन में खरा नहीं उतर रही है। वहीं, विश्व कप अगले साल भारत में होना है, तो बीसीसीआइ बांग्लादेश के हाथों लगातार दो हार के बाद चिंतित हो उठा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसीसआइ सूत्र के अनुसार बांग्लादेश रवाना होने से पहले भारतीय टीम के साथ बैठक नहीं हो सकी। क्योंकि बोर्ड अधिकारी व्यस्त थे, लेकिन अब टीम के वाप स लौटने पर जल्द ही यह बैठक आयोजित होगी। बांग्लादेश में लगातार दो हार वास्तव में बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन है। हमने इस टीम के बांग्लादेश के हाथों हारने की उम्मीद नहीं की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बांग्लादेश ने घोषित की पहले टेस्ट के लिए टीम
बांग्लादेश ने 14 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये शीर्ष क्रम बल्लेबाज जाकिर हसन को पहली बार टीम में शामिल किया है। हसन को टीम में शामिल करने का फैसला अनुभवी तमीम इकबाल के ग्रोइन चोट से नहीं उबर पाने के कारण किया है। हसन को भारत “ए” के खिलाफ पहले अनाधिकृत टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था और वह प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा, हमारे फिजियो ने कहा कि वह (तमीम) पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसलिये हमने शुरूआती टेस्ट के लिये ही टीम की घोषणा की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है बांग्लादेश की टेस्ट टीम
महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजाऊर रहमान राजा और अनामुल हक बिजॉय।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।