तीन दिन की राहत के बाद कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा फिर 40 हजार के पार, उत्तराखंड में नहीं हुई कोई मौत
लगातार तीन दिन की राहत के बाद भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में फिर से उछाल आया। नए कोरोना के केस में 14.2 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई और फिर दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया।

पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार आठ सितंबर को कोरोना के 37875 नए मामले सामने आए और 369 लोगों की मौत, मंगलवार सात सितंबर को कोरोना के 31222 नए केस और 290 मरीजों की मौत, सोमवार छह सितंबर को कोरोना के 38948 नए मरीज मिले और 219 लोगों की मौत, रविवार पांच सितंबर को कोरोना के 42 766 नए मामले और 335 लोगों की मौत, शनिवार चार सितंबर को कोरोना वायरस के 42618 नए मामले और 330 मरीजों की मौत, शुक्रवार तीन सितंबर को 45352 नए कोरोना केस मिले और 366 की मौत, गुरुवार दो सितंबर को कोरोना के 47092 नए मामले और 509 की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में राहत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। बुधवार आठ सितंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवाल सात सितंबर को कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 1165 केंद्रों में 67453 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 14 सितंबर की सुबह छह बजे तक है।
अब तक कुल 7389 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343151 हो गई है। इनमें से 329361 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 34 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 349 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7389 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट घटकर 95.98 फीसद हो गया है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के नए केस कम मिल रहे हैं। बुधवार आठ सितंबर को ब्लैक फंगस का एक केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 577 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 131 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 347 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।