मेयर के बाद अब दिल्ली डिप्टी मेयर भी आम आदमी पार्टी का, आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में मेयर की कुर्सी पर कब्जा करने के बाद अब डिप्टी मेयर पर भी जीत हासिल कर ली है। डिप्टी मेयर पद के लिए आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कमल बागड़ी को 116 वोट मिले। डिप्टी मेयर के चुनाव में कुल 265 वोट पड़े, जिनमें 2 वोट अवैध घोषितघोषित कर दिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिप्टी मेयर का भी चुनाव जीतने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इकबाल को बहुत बहुत बधाई। बीजेपी, केंद्र सरकार और LG साहब तक, सब संविधान के खिलाफ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन दिल्ली की जनता ने कर दिखाया- MCD में भी केजरीवाल। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय ने 150 मत लेकर भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को हराया। रेखा को 116 वोट मिले। इस तरह से उन्होंने 34 मतों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी को हराया। आम आदमी पार्टी ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को महापौर, उप महापौर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की महापौर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी में नामित सदस्य महापौर चुनने के लिए मतदान नहीं कर सकते। दिल्ली में महापौर पद के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर नगर निगम सदन के भीतर और सिविक सेंटर परिसर में अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। सदन के चैम्बर में महिलाओं समेत कई असैन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।