आचार संहिता लागू होने के बाद मंत्री रेखा आर्य ने कर दिया लोकार्पण, कांग्रेस कहा- राज्य निर्वाचन आयोग लें संज्ञान

उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए 23 दिसंबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लगा दी गई। इसके बावजूद राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण कर दिया। इस पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य चुनाव आयोग से मांग की है कि नियम कानून का उल्लंधन के मामले का संज्ञान लिया जाए। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए अलग-अलग नियम, कायदे, कानून हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक बयान में दसौनी ने कहा कि धामी सरकार में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने नैनीताल के गौलापार में अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्टस काम्लैक्स स्टेडियम में पूर्व में निर्मित क्रिकेट मैदान में फुटबाल मैदान के निर्माण लागत 288.06 लाख तथा अन्तर्राष्ट्रीय हल्द्वानी स्पोर्टस काम्पलैक्स स्टेडियम के निर्माण लागत 1510.93 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गरिमा ने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनजर यह सवाल लाजिमी हो जाता है कि क्या प्रदेश के अंदर दो अलग कानून चल रहे हैं। शहरी निकायों के चुनावी कार्यक्रम जारी होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में विपक्षी दलों के राजनीतिक कार्यक्रमों पर स्वतः रोक लगा दी गई है। वहीं, सत्ता पक्ष है कि वह अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गरिमा दसौनी ने कहा कि अब सभी की नजर राज्य निर्वाचन आयोग पर है कि वह मंत्री रेखा आर्य पर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं। दसौनी ने कहा कि अपनों पर करम, गैरों पर सितम की परिपाटी राज्य के लिए अच्छी नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेते हुए मंत्री रेखा आर्य को कारण बताओं नोटिस भेजना चाहिए। वरना आने वाले दिनों में कोई भी राजनीतिक दल राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस की अनदेखी करने में पीछे नहीं रहेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।