फैमली कोर्ट में काउंसलिंग के बाद साथ रहने को तैयार हुए पति पत्नी, तभी पति ने गर्दन काटकर कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि हत्या करने से कुछ मिनट पहले ही काउंसलिंग सेशन में दोनो ने अपने-अपने मतभेदों को भूलाकर सात साल की शादी बचाने के लिए एक बार फिर साथ आने के लिए सहमति जाहिर की थी। शिवकुमार नाम का युवक अपनी पत्नी चैत्रा के साथ काउंसलिंग के लिए हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट पहुंचा था। उसने अपनी पत्नी पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह एक घंटे की काउंसलिंग के बाद कोर्ट से बाहर निकल रही थी। उसने अपनी पत्नी का वाशरूम तक पीछा किया और कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया। जिससे चैत्रा का काफी खून बह गया। वारदात को अंजाम देने के बाद जब उसने भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चैत्रा को एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई क्योंकि उसके गले में गहरे घाव की वजह से उसका काफी खून बह गया था। शिवकुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह व्यक्ति अदालत परिसर के अंदर कैसे हथियार पाने में कामयाब रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम शंकर ने बताया कि वारदात कोर्ट परिसर में हुई। हमने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है। हमने उस हथियार को जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल उसने वारदात में किया। हम जांच करेंगे कि काउंसलिंग सेशन के बाद क्या हुआ था और कोर्ट के अंदर उसे हथियार कैसे मिला। क्या यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, इसकी भी जांच की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।