अडानी के बाद अब बाबा रामदेव की कंपनी को झटका, निवेशकों के डूब गए 7000 करोड़ रुपये
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के कारण अडानी समूह के शेयरों में करीब 60 फीसदी तक गिरावट आई है। ग्रुप के मार्केट कैप में 100 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आई है। अडानी ग्रुप की कुल 10 लिस्टेड कंपनियां हैं। इनमें देसी-विदेशी निवेशकों का पैसा लगा है। इस रिपोर्ट ने अडानी के साम्राज्य को हिलाकर कर रख दिया है। अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। खुद गौतम अडानी की निजी संपत्ति 127 अरब डॉलर के गिरकर 61.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। शेयर बाजार से लेकर संसद तक अडानी मामले को लेकर हल्ला मचा है। इस हल्ले के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स कंपनी को भी फटका लग रहा है। इसके शेयर लगातार गिर रहा है और अब तक निवेशकों के 7000 करोड़ डूब गए हैं। उसपर किसी की नजर नहीं गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगातार गिर रहे हैं शेयर
24 जनवरी से ही पतंजलि फूड्स के शेयरों में गिरावट जारी है। 24 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर के दाम 1208 रुपये पर था, जो 3 फरवरी को गिरकर 907 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर में 25 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। 3 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर लोअर सर्किट पर पहुंच गया था। हालांकि सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार खुलने के साथ शेयर मामले में तेजी देखने को मिली है। आज पतंजलि के शेयर 936.90 पर पहुंच गए है। 3 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैपिटल 32825.69 करोड़ रुपये हैं, जबकि 27 जनवरी को पतंजलि का मार्के कैप करीब 40,000 करोड़ रुपये के स्तर पर था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक हफ्ते में पतंजलि के मार्केट कैपिटल में 7000 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। पतंजलि का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 फीसदी बढ़ा। इसका शुद्ध लाभ 269.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी के बाद भी कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 1208 रुपये वाला शेयर एक हफ्ते में गिरकर 904 रुपये पर पहुंच गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सितंबर 2022 में पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप 51 हजार करोड़ रुपये पर था, जो जनवरी 2023 में गिरकर 33 हजार करोड़ के करीब पहुंच गई। अगर इस नंबर से कैलकुलेश करें तो 5 महीने में निवेशकों को 18000 करोड़ से अधिक का झटका लग चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक रिपोर्ट ने दिया ग्रुप को झटका
अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए इसे भारत के खिलाफ साजिश करार दिया था। लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर की गिरावट आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे से फिसलकर 21वें स्थान पर आ गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।