Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 16, 2024

21वीं पायदान पर फिसले अडानी, जांच पर टीएमसी सांसद ने उठाए सवाल, कहा- सेबी के अधिकारी गौतम अडानी के समधी

अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ गई है। अडानी की कंपनियों के शेयर में गिरावट से उनका नेटवर्थ काफी कम है। इसी कारण दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर तीन से फिसलकर अडानी 21 नंबर पर पहुंच गए हैं। इधर भारत में विपक्षी दल अडानी को लेकर जारी हुई अमीरीकी रिपोर्ट पर सदन में चर्चा और जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) गठित करने की मांग पर अड़ी है। विपक्षी दलों की मांग के कारण दो दिन से बजट सत्र का काम नहीं चल रहा है। अडानी पर हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने और उसके बाद शेयरों में आई गिरावट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को अडानी ग्रुप को दिए कर्ज से संबंधित जानकारी मांगी है। विपक्षी दल अडानी पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अडानी परिवार पर नई जानकारी देते हुए गंभीर सवाल उठाए है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि सेबी में अडानी के समधी है। उन्होंने जांच पूर्व सेबी की कमेटी से अडानी के समधी को हटाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि अडानी ग्रुप अकाउंट फ्रॉड सहित विभिन्न धोखाधड़ी में शामिल है और अडानी के शेयरों को गलत तरीके से हैंडल किया गया है। इसके बाद अडानी ग्रुप की हालत काफी खराब है। अडानी कंपनियों के शेयरों में बहुत बुरी गिरावट देखने को मिली है। विशेष रूप से, हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद से अब तक अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 70% की गिरावट आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज अकेले 35% की गिरावट आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं इस विवाद में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा का बयान सामन आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी परिवार और सेबी अधिकारियों के बीच रिश्ता है। उन्होंने इस रिश्ते का खुलासा करते हुए बताया कि सेबी का एक अधीकारी अडानी के समधी हैं। ममता बनर्जी की करीबी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि अडानी और सेबी के अधिकारियों के बीच सांठगांठ हुई है, इसी के चलते मनमानी हो रही है। उन्होंने अडानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी सेबी के अधिकारियों के साथ रिश्ते की आड़ में हेराफेरी कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सिरिल श्रॉप की बेटी की शादी अडानी के बेटे से हुई
महुआ मोइत्रा ने कहा कि दिग्गज वकील सिरिल श्रॉफ का बड़ा सम्मान करती हूं लेकिन उनकी बेटी की शादी गौतम अडानी के बेटे से हुई है। श्रॉफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी की समिति में कार्य करते हैं। अगर सेबी अडानी मामले की जांच कर रही है तो श्रॉफ को चाहिए कि वह खुद को SEBI से अलग कर लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सेबी की कार्रवाई पर खड़े किए थे सवाल
एक दिन पहले ही महुआ मोइत्रा ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधबी पुरी बुच को पत्र लिखकर अडानी समूह की संस्थाओं में नियामक की जांच की स्थिति की मांग की। महुआ पश्चिम बंगाल से सांसद और पूर्व वैश्विक बैंकर भी हैं। मोइत्रा ने लिखा, ‘अडानी ग्रुप सीएफओ के बयान के आधार पर, ऐसा लगता है कि सेबी ने इस मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है। अडानी ग्रुप ने अदालत में इस मामले को जीत लिया है और उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया है। मैं यह समझना चाहूंगी कि मामले की जांच कब पूरी हुई? निष्कर्ष क्या थे? क्या कार्रवाई की गई? क्या कोर्ट गया? यह कब गया? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महुआ ने उठाए ताबड़तोड़ सवाल
मोइत्रा ने ट्वीट करके पूछा, ‘अगर जांच पूरी नहीं हुई है, तो इतना समय क्यों लग रहा है? यह कब पूरा होगा? क्या यह निवेशकों के सर्वोत्तम हित में है, खासकर जब समूह ₹20,000 करोड़ का एफपीओ कर रहा है और खुदरा निवेशकों के पैसे की मांग कर रहा है? इस जांच को पूरा किए बिना अडानी एंटरप्राइजेज को यह मंजूरी क्यों दी गई?’ हिंडनबर्ग रिपोर्ट अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से ठीक पहले प्रकाशित हुई थी।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page