अभिनेत्री महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने वीडियो में साझा की जानकारी, बताया- हीरो, सेट पर कर चुकी हैं वापसी
मांगी दर्शकों की दुआएं
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने एक महीने पहले US से महिमा चौधरी को अपनी 525वीं फिल्म द सिग्नेचर में एक खास रोल निभाने के लिए फोन किया था। इस दौरान बात करते हुए पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। उनका एटिट्यूड दुनिया भर की कई महिलाओं को हिम्मत देगा। महिमा चाहती थीं कि इस बात का खुलासा करने में मैं उनके साथ रहूं। अनुपम खेर ने महिमा को अपना ‘हीरो’ कहा। इसके साथ ही उन्होंने महिमा के लिए दुआएं, आशीर्वाद और प्यार भेजने की अपील की। अनुपम ने इस पोस्ट के जरिए बताया कि महिमा सेट्स पर वापसी कर चुकी हैं। अनुपम ने निर्देशकों से भी कहा कि इस हिम्मती एक्ट्रेस की प्रतिभा को मौका दें।
बातचीत में रो पड़ी महिमा
इस वीडियो के जरिए महिमा ने बताया कि जिस समय अनुपम का फोन आया नर्सेस उनका ट्रीटमेंट कर रही थीं। महिमा ने कहा कि जैसे ही मैंने फोन उठाया अनुपम ने फिल्म के बारे में बताया तो मैंने कहा कि करना चाहूंगी पर आपको इंतजार करना होगा। आप बोले, नहीं नहीं। मैं वेट नहीं कर सकता। तुम मुझे इंतजार क्यों कराना चाहती हो? तुम्हारे घर में इतना शोर क्यों है? मैं झूठ नहीं बोल सकी। क्योंकि मैं नर्सेज थी। आप फिल्म में मेरे रोल के बारे में बताए जा रही थे, फिर मैंने रात में आपको सब कुछ बताया। मैंने कहा कि क्या मैं विग के साथ आ सकती हूं? महिमा कहती हैं कि उन्होंने अनुपम खेर को बताया कि ट्रीटमेंट की वजह से उनके बाल चले गए और वह यह बताते-बताते रो पड़ीं।
View this post on Instagram
सुनाई पूरी आपबीती
महिमा ने बताया कि सोनोग्राफी के दौरान मुझे ऑन्कोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दी गई। महिमा ने कहा कि मैं डॉक्टर मंदार के पास गई। उन्होंने कहा कि ये प्री-कैंसर सेल्स हैं। कभी ये कैंसर बनती हैं कभी नहीं। मैंने उसे हटवाने का फैसला लिया। जब बायोप्सी हुए तो रिपोर्ट निगेटिव आई। जब हमने इसको निकलवाया और बायोप्सी की तो मालूम पड़ा कि कुछ छोटी सेल्स थीं जो कैंसर बन चुकी थीं। इसके बाद कीमो शुरू हुआ। महिमा इस प्रॉसेस के दौरान बेहद भावुक हुईं और डॉक्टर्स के सामने रो पड़ी। हालांकि महिमा अब पूरी तरह ठीक हैं।
अब काम पर लौटीं महिमा
महिमा ने बखूबी इस बीमारी ने अपनी जंग लड़ी। फिलहाल एक्ट्रेस की सेहत में सुधार है और अभी वो अपना इलाज करवा रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपनी कैंसर जर्नी फैंस के साथ शेयर की। अब महिमा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। जानलेवा बीमारी को मात देकर महिमा काम पर लौट चुकी हैं। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी। वह शूटिंग के लिए विग का इस्तेमाल कर रही हैं।
View this post on Instagram
महिमा चौधरी की फिल्में
महिमा चौधरी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस ने धड़कन, ओम जय जगदीश जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार वो 2016 में फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आई थीं।
क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर
स्तन कैंसर, कैंसर का एक रूप है जो स्तन में शुरू में एक गांठ के रूप में शुरू होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि स्तन कैंसर एक संक्रामक बीमारी नहीं है। स्तन कैंसर के पीछे कई कारक हैं जैसे उम्र, स्तन कैंसर का पारिवारिक इतिहास, विकिरण जोखिम और रजोनिवृत्ति के बाद हार्मोन थेरेपी। इसके सामान्य लक्षण दिखाई देने वाली गांठ है। स्तन के रूप में परिवर्तन, निप्पल क्षेत्र की उपस्थिति में परिवर्तन और कभी-कभी निप्पल से असामान्य स्राव इसके लक्षण हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।