ग्राफिक एरा में अचीवर्स मीट, चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने दिया गुरु मंत्र, 36 स्टूडेंट सम्मानित
देहरादून में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि प्रोफेशनल लाईफ में यदि कोई आपको टारगेट नहीं करता, तो समझ जायें कि आप कोई चुनौती नहीं बन पा रहे हैं। डॉ. घनशाला आज ग्राफिक एरा की अचीवर्स मीट को सम्बोधित कर रहे थे। मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 300 से ज्यादा अचीवर्स और टॉप प्लेसमेण्ट्स पाने वाले 36 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी कैम्पस के शिक्षा, खेलकूद, शोध आदि के क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक इस अचीवर्स मीट में शामिल हुए। डॉ. घनशाला ने कहा कि जो लोग आपकी आलोचना करते हैं। उनके स्किल सैट आपसे कम है। इसीलिए वे आलोचना करते हैं। आलोचनाओं को निगेटिव ढंग से नहीं लेना चाहिए और सही दिशा में सही मंशा के साथ अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें वीडियोः इस तरह छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं डॉ. कमल घनशाला
समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरमैन राखी घनशाला और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ एस आर खंडूजा, वाइस चांसलर डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ आर गौहरी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संचालन शिक्षक आदित्य अग्निहोत्री ने किया। इससे पहले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और फिर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में डॉ कमल घनशाला ने अचीवर्स और उनके अभिभावकों के साथ विशाल केक काटे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।