फर्जी दस्तावेज से चेकबुक जारी करवाकर बैंक से 5.30 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में धोखाधड़ी से केनरा बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चेक बुक जारी करवा कर 530000 रुपये बैंक से निकालने का मामला सामने आया है।
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में धोखाधड़ी से केनरा बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चेक बुक जारी करवा कर 530000 रुपये बैंक से निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अजीतनगर विकासनगर निवासी रविंद्र सिंह पुत्र अवतार सिंह ने कोतवाली में शिकायत की थी कि उसका केनरा बैंक शाखा विकास नगर में एक बचत खाता है। वह जब कार लोन लेने की जानकारी के लिए केनरा बैंक शाखा विकासनगर में गया तो उसके साथ उसका करीब दोस्त साहिब सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी अजीत नगर भी था। जहां पर एक बैंक कर्मी ने उन्हें बताया गया कि रविंद्र सिंह के नाम से बैंक में एक अकाउंट और है। जो काफी समय से बंद पड़ा है, जिसमें पांच लाख से अधिक रुपये पड़े हैं।
इस पर उनके द्वारा बैंक में अपना अन्य अकाउंट होने से इनकार किया। आरोप है कि यह बात साहिब सिंह ने सुन ली। जब वह दोबारा कार लोन की कार्रवाई करने के लिए बैंक गया तो साहब सिंह उसके साथ था और कार लोन की कार्रवाई के दौरान बैंक कर्मी की मिलीभगत से साहब सिंह ने रविंद्र की आईडी व अन्य दस्तावेज हासिल कर लिए। इसके बाद उक्त खाते को पुनर्जीवित कर केवाईसी करा ली। उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा दिया।
आरोप है कि इसके बाद उसने तीन अक्टूबर 2019 को चेक बुक जारी करने वाले फार्म पर रविंद्र के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक बुक जारी करवा ली। इससे दिनांक पांच अक्टूबर 2019 को दो लाख पचास हजार व 25 अक्टूबर 2019 को 250000 अपनी फर्म मिनट्स इंटरप्राइजेज में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद तीन दिसंबर 2019 को चेक से 30000 रुपये नगद निकाल लिए।
इस प्रकार साहिब सिंह ने उपरोक्त खाते से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 530000 निकाल लिए। जिसकी जांच उप निरीक्षक सनोज कुमार ने की तो आरोपों की पुष्टि हुई। इस पर साहब सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। उसे गुरु राम राय पब्लिक स्कूल विकास नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।