जमीन बेचने के नाम पर पांच करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार
देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक जमीन को अपनी बताकर धोखे से किसी दूसरे को बेचने का झांसा देकर पांच करोड़ रुपये हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। वह हर बार पुलिस टीम को चकमा देकर बच निकलता था। आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
उत्तराखंड में कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों को भू माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पुलिस पिछले केस भी वर्कआउट करने में जुटी है। राजपुर पुलिस ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की जमीन की धोखाधड़ी में वांछित आरोपी मोहन लाल निवासी हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन सेक्टर- 7 गुड़गांव हरियाणा व शिवाजी नगर गुड़गांव हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की उम्र करीब 57 वर्ष है।
ये है मामला
अनिल भाटी निवासी गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी नेचर विला लाल तप्पड़ डोईवाला देहरादून ने इस संबंध में राजपुर थाने में तहरीर दी थी। इसमें कहा गया था कि फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर थाना राजपुर स्थित जमीन को मोहनलाल ने अपनी जमीन बताया। साथ ही उससे 12 करोड़ रुपए की दो रजिस्ट्री करवाई गई। इस दौरान उसने पांच करोड रुपये हड़प लिए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच की। पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला की निगरानी में एसआइटी की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी से बचता रहा आरोपी
पुलिस के मुताबिक मोहनलाल की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम समय-समय पर दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा में आरोपी के मकान व ठिकानों में छापा मारने गई। हर बार वह गिरफ्तारी से बच निकलता। फिर उसने अपना ठिकाना बदल दिया। साथ ही स्वयं और परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर बंद कर दिए। वह भी पता और नाम बदलकर कहीं रहने लगा।
गुरुग्राम की सूचना पर गई पुलिस और किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली कि वर्तमान में आरोपी गुरुग्राम में रह रहा है। इस पर पुलिस टीम उसे पकड़ने गई। गुरुवार की शाम को पुलिस को सफलता मिली और लक्ष्मी बाजार, विजय पार्क, गुड़गांव हरियाणा से उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी धोखाधड़ी के अन्य मामलों में भी जेल जा चुका है। उसके आपराधिक की इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।