होली की रात सो रहे छोटे भाई की फावड़े से वार कर हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में होली की रात छोटे भाई पर फावड़े से वार कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि जब छोटा भाई सो रहा था, तब उसने उसकी हत्या की। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस के मुताबिक सहस्त्रधारा पेरिस बिहार निवासी सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय ज्ञान सिंह ने 29 मार्च की रात हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बड़े बेटे को नामजद किया था। उसने बताया किउसके दोनों पुत्रों के बीच आज झगड़ा हुआ था। इसमें उसके बड़े बेटे नीरज ने छोटे बेटे विशाल (18 वर्ष) को झगड़े में फावड़ा मार दिया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई है।
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया। मृतक विशाल का भाई नीरज मौके से फरार हो गया था। वह रोडवेज वर्कशाप पर काम करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी नीरज को हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विशाल और वह होलिका दहन के दिन शराब के नशे में थे। उनके पहले से भी लड़ाई झगड़े होते रहते थे। उस दिन विशाल लगातार उसे गाली गलौज कर रहा था। इस कारण उसे गुस्सा आया एवं विशाल उसके साथ मारपीट पर भी उतारू हो गया था। इस पर उसे नशे में काफी क्रोध आया एवं जैसे ही विशाल झोपड़ी में सोने गया। उसने बेलचा निकालकर विशाल के सर पर सोए हुए में वार कर दिया। बेलचा पास ही झाड़ियों में फेंक कर वहां से फरार हो गया। (नोट पुलिस ने पहले फावड़ा बताया था, अब पुलिस के प्रेस नोट में बेलचा है)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।