रिश्वत देना और लेना दोनों अपराध, साढ़े सात लाख रुपये लेकर चिकित्सक को फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला गिरफ्तार, रिश्वत देने वाले को….
रिश्वत देना भी अपराध है और लेना भी। यदि दोनों पर ही रोक लगेगी तब न तो नौकरी के नाम पर लोग ठगे नहीं जाएंगे। यहां एक महिला चिकित्सक को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर करीब साढ़े सात लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया। इतनी बड़ी रकम हड़पने हड़पने वाले ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था। शिकायत के करीब छह माह बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, रिश्वत देने वाले के प्रति पुलिस की सहानुभूति है।
पुलिस के मुताबिक 17 अगस्त 2020 देहरादून के रायपुर थाने में डॉ. प्रतिमा सिंह पत्नी अजय शंकर निवासी गंगोत्री विहार ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें अभय कुमार पुत्र केशव सिंह निवासी गरिमा मीडिया हाउस बसंत विहार देहरादून को आरोपित किया गया। बताया गया कि एनपीपीए में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उसने फर्जी विज्ञप्ति दिखाई। साथ ही फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 745000 रुपये ठग लिए। इस पर थाना रायपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस के मुताबिक विवेचना में पाया गया कि आरोपी एक समाचार पत्र का पत्रकार है। इसकी आड़ में वह फर्जीवाड़ा करता है। लॉकडाउन के दौरान उसने महिला चिकित्सक को बताया कि चिकित्सकों की आवश्यकता है। उसे झांसे में लेकर उक्त रकम हड़प ली।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही थी। लगातार फरार होने के कारण न्यायालय से आरोपी की गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया गया। गुरुवार की रात पता चला कि वह वसंत विहार स्थित किराए के आवास में आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
एक और व्यक्ति को भी दिया नियुक्ति पत्र
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह पत्रकार है।आयुक्त कार्यालय सहित कई विभागों में उसका आना जाना रहता है। उसने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वास्थ्य सचिव के नाम का फर्जी नियुक्ति पत्र महिला चिकित्सक को दिया था। इस तरह के कई लोगों को उसने फर्जी नियुक्ति पत्र दिए हैं। ये पत्र फर्जी रूप से स्वास्थ्य सचिव व अन्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं। अभियुक्त ने एक अन्य व्यक्ति आशीष कुमार को भी राजभवन के नाम से एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। पुलिस के मुताबिक उसने कितने लोगों से ठगी की है, इसका पता लगाया जा रहा है।
ये है आरोपी
-अभय कुमार पुत्र केशव सिंह निवासी ला0 न0 17 मालवीय नगर सीवान जिला सीवान राज्य बिहार, हाल पता दत्ता हाउस थाना बसंत विहार देहरादून।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।