आईपीएल में सट्टे की सूचना पर लेखाकार के घर पर छापा, कैश देखकर पुलिस हो गई हैरान, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक लेखाकार के घर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में कैश बरामद किया। बताया जा रहा है कि पुलिस को किसी ने आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचना दी। इस सूचना पर ही छापा मारा गया। घर में कैश देखकर पुलिस हैरान हो गई। इस पर नोट गिरने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि छापे में एक करोड़ 70 लाख रुपये का कैश बरामद किया गया है। वहीं, लेखाकार इस कैश के बारे में कोई माकूल जवाब पुलिस को नहीं दे सका। पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। आज शनिवार को ही आयकर विभाग जांच शुरू करेगा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। हालांकि, इनकम टैक्स की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के मुताबिक, चौकी प्रभारी बाईपास को फ्रेंड्स एन्क्लेव में एक घर में कैश रखे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा था कि यह व्यक्ति आईपीएल का सट्टा लगवाता है। जब छापा मारा गया तो कैश अधिक होने के चलते इसे गिनने के लिए मशीन भी लाई गई। बरामद कैश लगभग 1.70 करोड़ रुपये है। जिसके घर से कैश मिला है वह अकाउंटेंट है। उसके पिता भी अकाउंटेंट हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि वे मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और यहां पर किराये के मकान में रहते हैं। इनसे पूछताछ की गई तो अलग-अलग जवाब मिले। बताया कि वह जिस कंपनी में काम करते हैं उसका कैश है। अन्य ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर का अपना मकान बेचा है। पुलिस ने यह कैश बैग में रखकर सीज कर दिया है।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।