उत्तराखंड में आफत की बारिश, मकान में मलबा गिरने से एक की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से छह घायल
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/05/दीवार.png)
उत्तराखंड में पिछले आठ-दस दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान कई जनपदों में बादल फटने की घटनाओं से भी नुकसान हो चुका है। बारिश के दौरान देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में मकान के ऊपर गिरे मलबे से मकान ध्वस्त हो गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बच्चों ने भागकर जान बचाई। उत्तरकाशी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए।
गुरुवार सुबह करीब सात बजे देहरादून के सीमांत त्यूणी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रायगी गांव में एक ग्रामीण के मकान के ऊपरी ओर बन रही निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही हो गई। दीवार टूटने से सारा मलबा मकान के ऊपर गिर गया। हादसे में मकान के अंदर फंसे भोपाल सिंह (51) पुत्र दुर्गा सिंह निवासी रायगी-त्यूणी की मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान मकान के अंदर भोपाल सिंह की पत्नी और दो बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
उधर, जनपद उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के लिवाडी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी को दी है। घायल ग्रामीणों को डंडी कंडी के जरिये सड़क मार्ग की फिताडी तक लाए। घायलों को लेने के लिए पुरोला और मोरी से एंबुलेंस रवाना हो चुकी है। इसके अलावा नायब तहसीलदार जिनेन्द्र सिंह रावत भी मौके के लिए रवाना हुए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि लिवाड़ी गांव से सूचना मिली कि छह ग्रामीण गुरुवार दोपहर को गांव के निकट खेतों में काम करने के लिए गए थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए। घायलों को लेकर ग्रामीण सड़क मार्ग फिताड़ी तक पहुंच रहे हैं फिताड़ी के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाया जा रहा है।
हर दिन दोपहर के बाद तो अक्सर बारिश का दौर शुरू हो रहा है। ऊंचाई वाले स्थानों पर तो बर्फबारी भी हो रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ ही बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार 12 मई को नैनीताल जिले के कैंचीधाम में बादल फटने से भारी तबाही मची। मंदिर परिसर मलबे से अट गया था। इससे पहले मंगलवार 11 मई को गढ़वाल मंडल में देवप्रयाग में आंचलच पर्वत पर बादल फटने से शांता गदेरे (बरसाती नाला) में आए उफान से कई घर और दुकान ध्वस्त हो गई। हालांकि कर्फ्यू के कारण दुकानें बंद थी और घरों से लोगों ने ऊंचाई वाले इलाकों में भागकर जान बचाई।
इससे पहले छह मई को बादल फटने से टिहरी जिले के घनसाली और जाखणीधार ब्लॉक में काफी नुकसान हुआ था। कई हेक्टेयर जमीन तेज बहाव में बह गई थी, जबकि घनसाली बाजार में कई वाहन मलबे में दब गए। जंगलों में बादल फटने से स्थानीय नैलचामी गदेरे में जलस्तर बढ़ गया, जिससे ये नुकसान हुआ था। वहीं, कुछ दिन पहले चमोली जिले में घाट क्षेत्र और रुद्रप्रयाग जिले में भी बादल फटने से नुकसान हुआ था। आकाशीय बिजली गिरने से उत्तरकाशी में कई मवेशियों की भी जान गई। फिलहाल, ज्यादातर शहरों का तापमान भी सामान्य से कम बना हुआ है।
अब देहरादून में ही हर दिन दोपहर बाद जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, गुरुवार 13 मई की सुबह भी देहरादून सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। पर्वतीय क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, साथ ही ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो रही है।
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
उत्तराखंड में पिछले दस दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इससे तापमान में भी गिरावट होने से सुबह और शाम को ऐसा अहसास तक नहीं हो रहा है कि ये मई का महीना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 14 मई को यलो अलर्ट है। इस दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 15 मई से बारिश में कमी आएगी। पर्वतीय क्षेत्र में कही कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा। 16 मई को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री से कम चल रहा है। 14 मई के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है। ये वृद्धि तीन से पांच डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकती है। 17 मई को प्रदेश भर में मौसम शुष्क करेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।