उत्तराखंड में हादसा, खाई में गिरी बस, चार की मौत

उत्तराखंड में आज रविवार 12 जनवरी को सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। हादसा पौड़ी जिले में हुआ। एक मिनी बस पौड़ी बस अड्डे से श्रीनगर जा रही थी। रास्ते में दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपराह्न तीन बजे पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर की ओर मिनी बस जा रही थी। बस में 18 लोग सवार थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार, हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। मिनी बस पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास बस खाई में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।