केदारनाथ में हादसा, हेलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे यूकाडा के अधिकारी की हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से कटी गर्दन, मौत
केदारनाथ में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एमआई-26 के हेलीपैड के निरीक्षण को पहुंचे यूकाडा के वित्त नियंत्रण अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे की है। बताया गया है कि वह गलत दिशा से हेलीकॉप्टर की ओर जा रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें आवाज भी दी, लेकिन शोर के चलते वह सुन नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए। हादसे में उनकी गर्दन कट गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, रविवार को यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी हेलीपैड निरीक्षण व हेलीकॉप्टर सेवा व्यवस्थाओं का जायजा लेने केदारनाथ पहुंचे हुए थे। दोपहर बाद लगभग पौने एक बजे वह वापस लौटने के लिए केस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर की तरफ गए। अचानक हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आ गए। जब वह हेलीकॉप्टर की तरफ जा रहे थे, उन्हें पीछे से कई लोगों ने आवाज भी दी कि वह उल्टी तरफ से जा रहे हैं, लेकिन उन्हें सुनाई नहीं दिया। शव को एरो एविएशन के हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी लाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसे के दौरान केदारनाथ में मौजूद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मीडिया को बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यूकाडा वित्त नियंत्रक हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए दूसरी तरफ से जा रहे थे। इस कारण वह टेल रोटर की चपेट में आ गए। शव को संभवतः देहरादून भेजा जाएगा। इधर, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हादसे के कारणों का सही पता जांच के बाद ही लग पाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केदारनाथ धाम से दो बीमार को हेलीकॉप्टर से लाया गया फाटा
पवन हँस हेलीकॉप्टर की ओर से रविवार दो रोगियों राजेश स्वामी एवं नरेश रावत निवासी पोखरी चमोली को उनके सहायक प्रकाश रावत के साथ केदारनाथ धाम से पवन हंस हेलीपेड फाटा पर सुरक्षित लाया गया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हास्पिटल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों के स्वास्थ में सुधार हुआ। इसकी सूचना उप जिला अधिकारी केदारनाथ एवम मुख्य कार्यकारी अधिकारी मन्दिर समिति की ओर से दी गयी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।