हादसे का एक्सप्रेस वेः तेज रफ्तार बोलेरो आगे चल रहे डंपर से टकराई, पांच की मौत दो घायल
गुरुवार तड़के करीब पांच बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई है। हादसे में घायल दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जेवर थाने की पुलिस ने सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने चार महिला और एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया। दो घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से वाहनों को हटा कर यातायात को खुलवा दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पूना और कर्नाटका से दो परिवार बेलोरो में सवार होकर आगरा से नोएडा की ओर आ रहे थे। सुबह पांच बजे के करीब जेवर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार बेलोरो कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे डंपर जा घुसी। बेलोरो सवार चन्द्र कांत नारायण बुराड़े, स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े, मालन विश्वनाथ कुंभार, रंजना भरत पवार, नुवंजन मुजावर, नारायण रामचन्द्र कोलेकर, सुनीता राजू गस्टे गम्भीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने चन्द्र कांत नारायण बुराड़े, श्रीमति स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े, श्रीमति मालन विश्वनाथ कुंभार, श्रीमति रंजना भरत पवार, श्रीमति नुवंजन मुजावर को मृत घोषित कर दिया। नारायण रामचन्द्र कोलेकर, श्रीमति सुनीता राजू गस्टे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पांच दिन पहले भी हादसे में गई थी सात जान
यमुना एक्सप्रेस वे पर पांच दिन पूर्व शनिवार सात मई को भी भीषण हादसा हुआ था और एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक हरदोई जिले के रहने वाले थे। सभी लोग हरदोई के संडीला क्षेत्र के गांव सुंदरपुर टिकरा के निवासी थे। वे हरदोई की संडीला तहसील क्षेत्र के गांव सुंदरपुर टिकरा से नोएडा लौट रहे थे। मृतकों में तीन महिला, एक बालक और तीन पुरुष शामिल थे। एक बालक समेत दो लोग घायल हो गए थे। ये हादसा आगरा के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट के समीप हुआ था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे वैगन आर कार अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। कार में सुंदरपुर टिकरा निवासी लल्लू गौतम, उनके बेटे राजेश, श्री गोपाल गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज और संजय के दूसरे पुत्र कृष सवार थे। हादसे में कृष और श्री गोपाल घायल हो गए। बाकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग अपने मूल गांव सुंदरपुर टिकरा हरदोई से शादी समारोह से कासना सदरपुरा, गौतम बुद्ध नगर लौट रहे थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।