क्रिसमस परेड के दौरान हादसा, तेज रफ्तार एसयूवी वाहन ने लोगों को मारी टक्कर, कई बच्चों सहित 20 से ज्यादा घायल
परेड के दौरान एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार घुसी और भीड़ को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
अधिकारी अभी तक वोकेशा के मिल्वौकी में हुई घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे। घटना रविवार शाम 4:30 बजे (2230 GMT) हुई। वोकेशा के मिल्वौकी में बड़ी संख्या में लोग वार्षिक परंपरा देखने के लिए आए थे। पुलिस प्रमुख डैन थॉम्पसन ने संवाददाताओं से कहा कि एक लाल रंग की एसयूवी क्रिसमस की परेड में घुस गई। उस वक्त हम शहर के केंद्र में थे। वौकेशा पुलिस विभाग ने एक संदिग्ध वाहन बरामद किया है। इसकी जांच चल रही है। साथ ही एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की है।
विस्कॉन्सिन राज्य कोषाध्यक्ष चुने जाने की दौड़ में मौजूद एंजेलिटो टेनोरियो भी इस परेड में थे और उन्होंने मिल्वौकी जर्नल सेंटिनल को बताया कि एक एसयूवी को गुजरते देखा और फिर हमने एक जोरदार धमाका सुना। उन्होंने कहा कि इसके बाद बस लोगों के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जो वाहन से टकरा गए थे।
पुलिस ने कहा कि कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। जर्नल सेंटिनल ने बताया कि फुटेज में सामने आया है कि एसयूवी एक स्कूल के मार्च कर रहे बैंड के पीछे से तेजी से परेड में घुसती है। विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने कहा कि वह और उनकी पत्नी आज रात वोकेशा और इस मूर्खतापूर्ण कृत्य से प्रभावित सभी बच्चों, परिवारों और समुदाय के सदस्यों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।