Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

बांग्लादेश ए के खिलाफ टेस्ट के हीरो बने अभिमन्यु ईश्वरन, उत्तराखंड का है ये खिलाड़ी, सवाल-क्या पहले टेस्ट में रोहित का लेंगे स्थान

बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट की सीरीज इंडिया-ए ने अपने नाम कर ली। इंडिया-ए ने दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट पारी और 123 रनों से जीता। भारत ने पहली पारी में 562 रन बनाकर पारी घोषित की थी, लेकिन बांग्लादेश-ए की टीम दोनों पारियों में इंडिया-ए का स्कोर पार नहीं कर सकी। पहली पारी में बांग्लादेश-ए की टीम 252 और दूसरी पारी में 187 रनों पर सिमट गई। इंडिया-ए की जीत के हीरो कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और मुकेश कुमार रहे। अभिमन्यु ईश्वरन ने 157 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने 6 विकेट लिए। इसके अलावा सौरभ कुमार ने 55 रनों की पारी भी खेली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अभिमन्यु ईश्वरन ने किया गजब प्रदर्शन
बता दें इस टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन ने गजब बल्लेबाजी की। उन्होंने 149 की औसत से 2 पारियों में 298 रन ठोके। ईश्वरन ने दोनों पारियों में शतक जड़ा। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 2 पारियों में 158 रन बनाए। अब चर्चा है कि अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। अगर चोटिल रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो फिर ईश्वरन को टेस्ट स्क्वाड में जगह मिल सकती है। हालांकि, पहले भी उनका भारतीय टीम में चयन हुआ, लेकिन वह ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बांग्लादेश और भारत के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शनिवार को खेला जा रहा है। इसमें चोट की वजह से रोहित शर्मा नहीं खेले। इसके बाद दोनों टीमें टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगी। भारतीय टेस्ट टीम घोषित तो हो चुकी है, लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रोहित शर्मा चोटिल होकर वनडे सीरीज से तो बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके टेस्ट में भी खेलने की उम्मीद कम ही है। अब ऐसा बताया जा रहा है कि बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बीसीसीआइ फिलहाल रोहित शर्मा की चोट को लेकर फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं दूसरे वनडे में चोट लगने के बाद रोहित वापस मुंबई लौट आए हैं और वहां बीसीसीआइ के साथ काम करने वाले विशेषज्ञ से उन्होंने मुलाकात की है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि रोहित दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। ईश्वरन फिलहाल सिलहट में हैं जहां उन्होंने इंडिया ए को अपनी कप्तानी में फर्स्ट-क्लास मैच में जीत दिलाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बांग्लादेश की परिस्थितियों के अच्छे जानकार हैं ईश्वरन

ईश्वरन को बांग्लादेश की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है क्योंकि वह ढाका प्रीमियर लीग सर्किट में खेलते रहते हैं। इस साल उन्होंने 50 ओवर वाले फॉर्मेट में ढाका बैंक का प्रतिनिधित्व किया था। 2013 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले ईश्वरन पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे थे। लगातार शानदार खेल दिखा रहे ईश्वरन को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड के देहरादून निवासी हैं अभिमन्यु
अभिमन्यु ईश्वरन एक दाएं हाथ के भारतीय क्रिकेट के बल्लेबाज़ हैं। उनका जन्म 6 सितम्बर 1995 में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था। अभिमन्यु वैसे तो एक तमिल परिवार से नाता रखते हैं और इनका जन्म देहरादून में हुआ, लेकिन क्रिकेट वह न तो तमिलनाडु के लिए खेलते हैं और ना ही उत्तराखंड के लिए। आपको बता दें, देहरादून में जन्म होने के बाद भी यह बंगाल के लिए क्रिकेट खेला करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पिता चलाते हैं क्रिकेट अकादमी
अभिमन्यु ने क्रिकेट के अलावा अपने पिता की राह पर चलते हुए CA बनने के लिए पढ़ाई भी जारी रखी। क्यूंकि अभिमन्यु और इनका परिवार इस बात से वाक़िफ़ थे की स्पोर्ट्स में सक्सेस का मिलना इतना भी आसान नहीं होता है। अभिमन्यु के पिताजी आर.पी ईश्वरन खुद का एक क्रिकेट अकादमी भी चलाते हैं और इस अकादमी का नाम उन्होंने अभिमन्यु के जन्म से पहले ही ‘अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी’ रखा था। उन्होंने देहरादून में शानदार स्टेडियम का निर्माण भी किया है। इस स्टेडियम में वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेट की हस्तियां फ्रेंडली मैच खेल चुकी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बंगाल टीम की तरफ से खेलते हैं अभिमन्यु
बंगाल टीम के तरफ से खेलते हुए अभिमन्यु को बंगाल की तरफ से U-16 और U-19 में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। अभिमन्यु के क्रिकेट करियर में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट तो तब आया जब 2013-14 के रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सुदीप चटर्जी के साथ 163 रनो की साझेदारी कर जबरदस्त पारी खेली और इस मैच में बंगाल ने जीत दर्ज़ किया था। वर्ष 2018-2019 में आयोजित रणजी ट्रॉफी में अभिमन्यु ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए कुल 6 मैचों में 861 रन अपने नाम किए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अभिमन्यु ईश्वरन ने बंगाल के T20 टीम में 2016-17 के अंतर्राजीय T20 टूर्नामेंट से डेब्यू किया था। वर्ष 2018 में अभिमन्यु का नाम 2018-2019 के देओदार ट्रॉफी के लिए Group-A में शामिल किया गया था। वर्ष 2019-20 के दिलीप ट्रॉफी के रेड टीम में भी इन्हे शामिल किया गया था और इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इन्होने ग्रीन टीम के विरुद्ध 153 बनाए थे।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page