आप का स्कूल चलो अभियान, आप विधायक आतिशी ने स्कूल की दशा पर किया कटाक्ष, नड्डा विजय संकल्प छोड़कर लें जनता के लिए संकल्प
इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्तराखंड में स्कूल चलो अभियान चल रहा है। इसके तहत नेता सरकारी स्कूलों में जा रहे हैं। साथ ही वहां की स्थिति की तुलना दिल्ली के स्कूलों से कर रहे हैं।

अपने उत्तराखंड के दौरे के तीसरे दिन आप विधायक आतिशी देहरादून की रायपुर विधानसभा के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड स्थित नेहरु एकेडमी जूनियर हाईस्कूल पहुंची। स्कूल की हालत पर उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि यह स्कूल राजधानी देहरादून का स्कूल है और सचिवालय से इस स्कूल की दूरी लगभग 5 किमी है। इसके बावजूद भी यह स्कूल बदहाल है। उन्होंने कहा, जब राजधानी के स्कूल ऐसे हैं तो प्रदेश के अन्य स्कूलों के क्या हालात होंगे। सरकार को ऐसे स्कूलों पर शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह शर्म की बात है कि राज्य निर्माण के 21 साल बाद भी सरकारी स्कूलों का राजधानी में इतना बुरा हाल है। जहां छत से बरसात में पानी टपकता है। इस स्कूल में चार कमरे मात्र हैं, जिनमें से दो कमरों को स्टोर के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है। स्कूल में हर तरह का टूटा फूटा सामान पड़ा है। अपने दौरे के दौरान उन्होंने वहां आस पास मौजूद उसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से बातचीत की। जो पास में ही खेल रहे थे। उन छात्रों ने आतिशी को बताया स्कूल में बडे बच्चों को जमीन पर बैठाकर पढाया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड के बच्चों को अच्छे स्कूल नहीं मिल पाए तो यह बच्चे कैसे आगे बढ़ पाएंगे। इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हेांने कहा कि ऐसी बदहाल स्कूलों के लिए यहां की सरकार, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल हरक सिंह रावत अपने इस्तीफे को लेकर सुर्खियों मे बने हुए हैं। क्या कभी उन्होंने ऐसे स्कूलों के लिए अपना इस्तीफा दिया। उन्हें सिर्फ अपने और अपनी बहू की टिकट से मतलब है। वहीं कांग्रेस के नेता आपस की लडाई में व्यस्त हैं । उन्हें ट्वीट करते हुए सिर्फ अपने सीएम चेहरे से मतलब है।
उन्होंने कहा कि 5 हजार में से एक स्कूल को आदर्श स्कूल बनाना कोई बडी बात और उपलब्धि नहीं है। उन्होंने दिल्ली के स्कूलों का उदाहरण दिया। कहा कि अगर नीयत साफ हो तो सरकारी स्कूल ठीक हो सकते हैं। कांग्रेस और बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून आए हुए हैं तो उन्हें खुद इस स्कूल का भ्रमण कर इसकी वास्तविकता जाननी चाहिए। उन्होंने कहा कि नड्डा विजय संकल्प की जगह एक सकंल्प यहां की जनता के लिए ले लें। क्योंकि यहां की जनता ने उपनर 5 साल पहले भरोसा जताया था। बदले में उत्तराखंड की जनता को बीजेपी सरकार ने ऐसे स्कूल दिए, जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा और सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।