आप का प्रदर्शनः लगाए नारे-मोदी जी का देखो खेल, खा गए गैस, पी गए तेल
बेहताशा महंगाई और गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने राज्य के विभिन्न जिलों और शहरों में प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला भी जलाया गया। राजधानी देहरादून में धर्मपुर विधानसभा, राजपुर विधानसभा में प्रदर्शन किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजधानी में धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आईएसबीटी के पास महंगाई के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा पूरे देश के अंदर महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन मोदी सरकार अपने बड़े घरानों को खुश करने के लिए गरीब जनता का खून चूसने पर अमादा है। एक तरफ तो अच्छे दिनों को लाने का वादा कर महिलाओं को सौगात देने की जुमलेबाजी ने देश में महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। पूरे देश के ऊपर महंगाई का बोझ थोपने का काम केंद्र की सरकार ने किया है। उसके लिए देश की जनता कभी भारतीय जनता पार्टी को माफ नहीं करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी ने कहा कि लोगों का जीवन यापन बच्चों का पालन पोषण करना दुश्वार हो गया है 1122 रुपए का सिलेंडर आज 500 रुपये मजदूरी करने वाला व्यक्ति कैसे खरीद पाएगा। इस पर भी मोदी को प्रकाश डालना पड़ेगा। प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि देश की मंत्री स्मृति ईरानी आज खामोश है। आज उन्हें महंगाई दिखाई नहीं देती, महिलाओं की परेशानी से वह कोसों दूर खड़ी हैं। महंगाई के ऊपर चिल्लाने वाली हेमा मालिनी चुप्पी साधे हुए हैं। भाजपा की नेत्री आज कह रही हैं कि रूस यूक्रेन की लड़ाई के कारण गैस सिलेंडर महंगा हुआ है। उनका ये कथन बड़ा ही हास्यास्पद लगता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जनता के ऊपर बेरोजगारी और महंगाई की मार करते हैं। फिर अच्छे दिनों की बात कहकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि अब मोदी सरकार का पतन शुरू हो चुका है। धर्मपुर में आयोजित प्रदर्शन में सुशील सैनी, विधानसभा अध्यक्ष इकबाल राव, राजपुर विधानसभा में महिला विंग महामंत्री सीमा कश्यप, मौजूद नासिर खान, श्याम बाबू पांडे, महेंद्र बिष्ट, अजय जॉन, एहसान मलिक, पूनम, सुषमा कपूर, लता देवी, कुलदीप कौर, पिंकी कुमार, राजबीरी, नीना कांत ,दिनेश बिष्ट, अशोक सेमवाल, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।