उत्तराखंड सरकार के चार साल होने पर 18 मार्च को 70 विधानसभाओं में आप का प्रदर्शन

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने सरकार के चार साल होने पर पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन की घोषणा की है। इस प्रदर्शन के जरिये सरकार से जवाब दो, हिसाब दो, माफी मांगो आदि की मांग की जाएगी। आप नेता रवींद्र जुगरान और आप प्रवक्ता नवीन पीरसाली ने आप प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी। साथ ही सरकार की पिछले चार साल की विफलता पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया।
आप प्रवक्ता नवीन पीरसाली ने बताया कि आगामी 18 मार्च को काला दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत देहरादून में आप कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव भी करेंगे। सीएम आवास के घेराव पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी देहरादून आयेंगे और इस घेराव में शामिल होंगे। साथ ही सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन कर सरकार की चार साल की विफलता को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान आप नेता रवींद्र जुगरान ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चार सालों में जनता को सिर्फ निराश ही किया है। बेरोजगारों को सड़कों पर ला दिया। मातृशक्ति पर अत्याचार, लाठीचार्ज समेत सैकड़ों कर्मचारियों को अपने हक की आवाज उठाने पर मुकदमें दर्ज करवा दिए। बीजेपी ने पिछले चार सालों में अराजकता, निरंकुशता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पलायन जैसे मुद्दों पर नियंत्रण करने के बजाय उसको बढ़ाने का काम किया। अगर चार साल के कार्यकाल को देखें तो बिना विजन के बीजेपी ने सरकार चलाई। जिसका खामियाजा उत्तराखंड की जनता को भुगतना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अब सरकार में चेहरा बदल कर भाजपा अपनी नाकामयाबी को छुपाने की कोशिश कर रही है, जिसे जनता समझ चुकी है। आप की मांग है बीजेपी को पहले अपने चार सालों का जवाब, हिसाब देने के बाद जनता से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी चेहरा बदल कर अपने चार सालों के पाप को नहीं धो सकती।
आप नेता जुगरान ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ सीएम का चेहरा बदला, बाकी मंत्रिमंडल वही है। जिसने पिछले चार सालों में प्रदेश को निराश किया है। चार साल की विफलता से कोई सीख नहीं ली। बीजेपी को अपनी चार सालों की विफलता पर जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।