गोवा में आप की कसरत, पूर्व डिप्टी सीएम दयानंद हुए आप में शामिल, लग चुके हैं क्रिकेट टिकट घोटाले के आरोप
गोवा में आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी वहां अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है। इसी कड़ी में पार्टी ने गोवा के पूर्व डिप्टी सीएम दयानंद नार्वेकर को आम आदमी पार्टी में शामिल किया है। आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के ट्विटर अकाउंट के जरिये इसकी जानकारी दी गई है। ट्टिट में जो फोटो शेयर की गई हैं उसमें आप के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दयानंद नार्वेकर को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत कर रहे हैं।दयानंद गणेश नार्वेकर गोवा राज्य के राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने जनवरी 1985 से सितंबर 1989 तक गोवा विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वे गोवा के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं। नार्वेकर 35 वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य रहे।
क्रिकेट टिकट घोटाले में आया था नाम
क्रिकेट टिकट घोटाला मामले में नाम आने पर नार्वेकर को वित्तमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मडगाँव के प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दयानंद नार्वेकर एवं अन्य आठ लोगों पर वर्ष 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच में क्रिकेटप्रेमियों को नकली टिकट बेचने के मामले में आपराधिक षडयंत्र, ठगी और धोखाधड़ी का आरोप तय किया था। नार्वेकर उस समय गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे एवं अन्य आरोपी एसोसिएशन के पदाधिकारी थे। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि आपराधिक षड़यंत्र मामले में संलिप्त होने के आरोप में कोई साक्ष्य नहीं है।





