शिमला में महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं का डीसी ऑफिस में विरोध प्रदर्शन

आज प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के साथ सुबह कार्यकर्ता शिमला में डीसी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गैस सिलेंडर सिर पर उठाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यह महंगाई कहां से आई, भाजपा लाई भाजपा लाई, महंगाई कम करो या सत्ता छोड़ो समेत डूब मरो के नारे लगाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार जनता को टैक्स के बोझ से मार रही है। अंग्रेजों के शासन में भी आटा, दाल चावल, दूध व दही जैसे खाने की चीजों पर टैक्स नहीं लगा लेकिन मोदी सरकार ने लगा दिया है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि यह सत्ता परमानेंट नहीं है। सरकार होश में आए और महंगाई को कम करे। नहीं तो आगामी चुनावों में जनता सबक सिखाकर इनको होश में लाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आप अध्यक्ष ने कहा, सरकार ने 25 किलो से कम की पैकिंग में जीएसटी लगाया है। जिससे साबित होता है कि सरकार गरीबों की थाली से रोटी छीनना चाह रही है। गरीब लोग 25 किलो से कम का समान खरीदते हैं। वहीं गरीब और किसान विरोधी भाजपा सरकार ने बागवानों के बारदाने, खाद व दवाईयों पर भी जीएसटी लगाकर महंगाई की मार डबल कर दी है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई की सामग्री पर सरकार ने जीएसटी लगाकर बच्चों की पढ़ाई को भी महंगा कर आम आदमी की कमर पूरी तरह तोड़ने का काम किया है। प्रदेश में महंगाई के साथ बेरोजगारी चरम पर है। जिससे लोगों को कम आमदनी पर बढ़ती महंगाई पर जीना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारियों में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएस जोगटा, लोकसभा इंचार्ज राकेश आजटा, जिला इंचार्ज जेडी चौहान,आप प्रवक्ता गौरव शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।