आप कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया अपना स्थापना दिवस, कर्नल कोठियाल ने काटा केक, मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट अभियान शुरू

उन्होंने कहा कि पार्टी को बने हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं और देश में पार्टी ने अपने मॉडल से राजनीति की दिशा और दशा को बदलने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब मिलकर इस प्रदेश का नवनिर्माण करेंगे। प्रदेश को बने हुए 21 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने बारी बारी से अपनी सरकारें बनाकर कई केक काटे, लेकिन प्रदेश का विकास करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई ।
उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने सिर्फ अपने घर भरने का काम किया है। प्रदेश में घूम रहे बेरोजगारों को छोडकर उन्होंने अपने चहेतों को बैक डोर से नौकरियां दी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता मिलजुलकर इस प्रदेश का नवनिर्माण करेंगे और जनता भी इस मुहिम में आप पार्टी का सहयोग करे। इस दौरान आज प्रदेश कार्यालय में भी पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने एक दूसरे को स्थापना दिवस पर बधाईयां देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
पूरे प्रदेश में आप का मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट अभियान शुरू
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हरिद्वार दौरे पर केजरीवाल की तीसरी गारंटी के तौर पर मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी की घोषणा की थी। इसके बाद आप पार्टी के सीएम प्रत्याशी नेता कर्नल अजय कोठियाल ने हरिद्वार से मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की विधिवत शुरुआत की थी। अब मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के आगाज के बाद पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता हर विधानसभा में जाकर मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज कई लोगों को मुफ्त टिकट वितरण किए। अगले 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत आप कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों के पंजीकरण करेंगे। इस दौरान प्रदेश भर में 1000 से ज्यादा जनसभाएं भी आयोजित की जाएंगी। इनके माध्यम से लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि 21 नवंबर को अरविंद केजरीवाल हरिद्वार दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनने पर सभी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने का संकल्प लिया है। इस योजना के तहत सभी हिन्दु धर्म के लोगों को अयोध्या जी में राम लला के दर्शन करवाए जाएंगे, मुस्लिम लोगों को अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों को करतारपुर साहिब के दर्शन करवाए जाएंगे।
आप कार्यकर्ता लोगों से मिलकर उनकी इच्छानुसार उनको मुफ्त तीर्थ स्थल के टिकट बांटे। पहले दिन अभियान मंदिरों, गुरुद्वारा और मस्जिदों में भी चला। पौडी में लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्रीनगर में धारी देवी मंदिर, देवप्रयाग, चौबट्टाखाल में मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर, देहरादून कैंट में वैष्णो देवी मंदिर, डोईवाला में गुरुद्वारा धर्मपुर, राजपुर, रायपुर में काली मंदिर, मसूरी समेत अन्य कई इलाकों में कई जगह मुफ्त तीर्थ यात्रा के फ्री टिकट वितरित किए गए।