पंजाब में एतिहासिक जीत पर आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई, उत्तराखंड में हार पर नहीं बोला एक शब्द
उत्तराखंड में पहली बार आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन इसमें फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली। इस बार पर आप कार्यकर्ताओं ने एक शब्द तक नहीं बोला। हां, इतना जरूर है कि पंजाब में पार्टी की जीत पर जश्न जरूर मनाया गया।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी को बहुमत से अधिक जनादेश देकर पंजाब की जनता ने बदलाव की तरफ जो इशारा किया है, उससे आप पार्टी की पंजाब के प्रति और अधिक जिम्मेदारी बढ गई है। आप के शीर्ष नेतृत्व ने जो भी वादे पंजाब की जनता से किए हैं वो सभी वादे हर हाल में दिल्ली की तरह पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में पूर्व सरकारों ने शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार, पलायन के लिए कोई ठोस नीतियां नहीं बनाई। इस कारण पंजाब के लोगों को अन्य राज्यों में जाने को मजबूर होना पडता था। अब आप पार्टी पंजाब में पूर्ण बहुमत से आ चुकी है और अपने इस कार्यकाल में आप पार्टी दिल्ली की तरह पंजाब की दशा और दिशा बदलने का काम करेगी। उन्होंने इसके लिए पंजाब की आम जनता और कार्यकर्ताओं का आभार भी प्रकट किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।