रानीपोखरी पुल टूटने के मामले को लेकर आप कार्यकर्ता ने लोनिवि मंत्री के ऑफिस को घेरा, महाराज ने किया पलटवार
हाल ही में देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूटने की घटना को शासन और प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कनक चौक से पीडब्लूडी मंत्री सतपाल महाराज के आवास स्थित कार्यालय को कूच किया गया। पुलिस ने आवास से पहले कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस पर उन्होंने सड़क पर बैठ कर धरना भी दिया।
गौरतलब है कि बीती 27 अगस्त को रानीपोखरी में पुल टूटने के कारण देहरादून से ऋषिकेश का इस रास्ते संपर्क बंद पड़ा है। इसे आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार की लापरवाही बताया है। सरकार के खिलाफ लापरवाही को लेकर कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिसंबर 2020 में पुल के नीचे बुनियाद और पिलर की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग ने 40 लाख रुपये से अनुरक्षण कार्य कराया था। इस दौरान पुल से 50 मीटर की दूरी पर ही खनन कर खनिज को इस निर्माण कार्य में प्रयोग में लाया जा रहा था। तब इस बात का खुलासा हुआ था, लेकिन ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक पुल नहीं हैं, बल्कि राज्य में ऐसे 32 पुल और हैं। इनमें कई इन पांच सालों में धराशायी हुए हैं। 27 पुलों का हालत खस्ता है। देहरादून में एक साल में 3 पुल टूटे, उत्तरकाशी में 5 सालों में 7 पुल टूटे, टिहरी का स्यांसू सस्पेंशन पुल जर्जर हो चुका, रुद्रप्रयाग के तिलवाडा में चन्द्रापुरी पुल जर्जर है, पौडी, नैनीताल, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, समेत कई जिलों में पुल या तो टूटे हैं या फिर जर्जर हैं। ऐसे में लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल सहित ऋषिकेश को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला रानीपोखरी के जाखन नदी पर बना पुल टूट शासन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही से टूटा। इसका सबसे बडा कारण अवैध खनन है। इसकी तस्दीक खुद वहां के ग्रामीण करते हैं। शासन प्रशासन सबकुछ मालूम होते हुए भी चुप्पी साधे हुए है। क्योंकि खनन करने वाले नेताओं के रिश्तेदार और अपने लोग हैं।
आपदा के समय सहयोग करने के बजाय राजनीतिक रोटियां सेंक रही है आप: महाराज
उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आपदाकाल में मदद करने के बजाय आम आदमी पार्टी बेवजह धरने प्रदर्शन कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है। सुभाष रोड स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की ओर से किये प्रदर्शन के जवाब में उन्होंने ये बात कही। महाराज ने कहा कि अतिवृष्टि की वजह से अत्यधिक पानी आने के कारण रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पुल क्षतिग्रस्त होने के मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा बेवजह हो हल्ला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में पहले ही उनके व मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश देने के साथ-साथ अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग खोलने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।