उत्तराखंड में आप ने जारी की नौ प्रत्याशियों की तीसरी सूची, कर्नल ने गंगोत्री में किया जनसंपर्क, राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी ने किया वर्चुअली संवाद

ये हैं प्रत्याशी
पुरोला (एससी) सीट से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेडा (एससी) से राजू विराटिया, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआं से चंद्रशेखर पांडे, नानकमत्ता (एसटी) से आनंद सिंह राणा, खटीमा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
उत्तराखंड – प्रत्याशियों की तीसरी सूची
आइये मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करें pic.twitter.com/mgWk0T0Rwd— Dinesh Mohaniya (@DineshMohaniya) January 14, 2022
पहली सूची में घोषित किए गए उम्मीदवार
कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री, शिशुपाल सिंह रावत रामनगर, भूपेश उपाध्याय कपकोट , दीपक बाली काशीपुर, बसंत कुमार बागेश्वर(एस सी), प्रेम सिंह भगवानपुर(एस सी), अमित जोशी अल्मोड़ा, डिम्पल सिंह राजपुर रोड(एस सी), यूनुस चौधरी जसपुर, सुरेश सिंह बिष्ट सल्ट, प्रशांत राय रानीपुर , विजय शाह घनसाली(एस सी),नवनीत राठी मंगलौर,राजेश बिष्ट लोहाघाट,मदन महर चंपावत,समित टिक्कू हल्द्वानी,मनोहर लाल पहाड़ी पौड़ी(एस सी),डॉ राजे नेगी ऋषिकेश, हरीश चंद्र आर्य सोमेश्वर(एस सी),दिगमोहन नेगी चैबट्टाखाल,प्रवीण बंसल विकासनगर,ई. शादाब आलम पिरान कलियर,नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण,अजय जायसवाल सितारगंज।
दूसरी सूची में घोषित प्रत्याशी
आप की दूसरी सूची में थराली विधानसभा से गुड्डूवाल, केदारनाथ विधानसभा से सुमन तिवारी, टिहरी से त्रिलोक सिंह नेगी, धनोल्टी के अमरेंद्र बिष्ट, रायपुर से नवीन पिरशाली, कैंट से रविंद्र आंनद, डोईवाला से राजू मौर्या, ज्वालापुर से ममता सिंह, खानपुर से मनोरमा त्यागी, श्रीनगर गढ़वाल से गजेंद्र चौहान, कोटद्वार से अरविंद वर्मा, धारचूला से नारायण सुराड़ी, द्वाराहाट से प्रकाश चंद उपाध्याय, जागेश्वर से तारादत्त पांडे, भीमताल से सागर पांडे, नैनीताल (एससी) से डॉ. भुवन आर्य, गदरपुर से जनरैल सिंह काली, किच्चा से कुलवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी में किया जनसंपर्क
अपने उत्तरकाशी दौरे के दौरान आज डोर टू डोर प्रचार में आप के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल भटवाड़ी पहुंचे। भटवाड़ी पहुंच कर उन्होंने कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने आज बेला टिपरी, सौरा, सारी, मल्ला में भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ पर्यटन पर गहन विचार विमर्श किया। ग्रामीणों से सुझाव मांगे कि किस तरह से पर्यटन को बढ़ावा दिया जाय। कर्नल कोठियाल ने कहा पूरा भटवारी ब्लॉक पर्यटन की दृष्टि मै बहुत ही महत्वपूर्ण है। जंहा पर दायरा बुग्याल के साथ ही अनेक ट्रेकिंग रुट हैं। पूर्व की सरकारों ने सिर्फ खाना पूर्ति ही की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी के बारे मे ग्रामीण लोगो को बताया और उत्तराखंड में बदलाव और नवनिर्माण के लिए आप को वोट देने की अपील की। इस दौरान वो जहां भी गांवों में पहुंचे, स्थानीय ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत और सीएम धामी को गंगोत्री से चुनाव लड़ने की चुनौती दी।
इस मौके पर आप नेत्री पुष्पा चौहान ने जनता का आह्वान किया और बताया गया सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री और 18 साल से ज्यादा उम्र की महिला को 1000 प्रति माह दिए जाएंगे। साथ ही बताया कि बेरोजगार युवाओं को 5000 प्रति माह तब तक दिए जाएंगे, जब तक सरकारी नौकरी नहीं मिलती। उन्होंने लोगों को पार्टी की पांचों गारंटी योजना के बारे में विस्तार से बताया। पुष्पा चौहान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हैं। जो आप में शामिल होकर प्रचार अभियान में जुटी हैं।
उत्तराखंड में एक मौका केजरीवाल को, एक मौका कोठियाल को: आतिशी
दिल्ली से कालका जी की विधायक और आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी ने आज उत्तराखंड की जनता से जुड़ते हुए नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव होने जा रहा है। जो उत्तराखंड के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक आंदोलन से बना हुआ राज्य हैं। इस राज्य को बनाने के लिए लोगों ने बहुत बड़ा बलिदान दिया। इस आंदोलन के लिए उत्तराखंड की महिलाओं ने अपने घर परिवार और बच्चों को छोड़कर सड़क पर उतर कर नए राज्य के लिए बहुत बड़ा आंदोलन लड़ा। कई महिलाओं ने अपनी जान की शहादत में किस राज्य के निर्माण के लिए दी, यहां के युवाओं ने भी अपनी नौकरियां छोड़ छोड़कर उत्तराखंड राज्य में अपनी अहम भूमिका निभाई। यहां के लोग आज पूछ रहे हैं कि 21 साल को बने इस राज्य में आखिर जनता के हाथ क्या लग पाया। जो सपना इस राज्य के लिए देखा गया था, वह सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में स्कूल शिक्षा स्वास्थ्य सभी का 21 सालों में बहुत बुरा हाल है इनके लिए किसी भी सरकार द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है।
उन्होंने उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली पर चर्चा की। साथ ही दिल्ली के स्कूलों के उदाहरण दिए। स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्थाओं की तुलना दिल्ली से की। बताया कि वहां किस तरह की सुविधाएं हैं। कहा कि यहां के लोगों ने बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी की प्रदेश में दो-दो बार सरकार बनाई, लेकिन उनको हर बार मायूसी ही हाथ लगी। इसकी सबसे बड़ी वजह थी, विकल्प नहीं होना। अब उत्तराखंड के पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत विकल्प है। जो युवाओं और महिलाओं के दर्द को अच्छी तरह समझती है। उन्होंने कहा कि 21 सालों के बाद अगर कोई बदलाव दिखता है तो वह नेताओं की दौलत पर दिखता है। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की पांचों गारंटी योजना के संबंध में विस्तार से बताया। साथ ही वादा किया कि आप उत्तराखंड में विकास को गति देगी। उन्होंने कहा कि अब जनता को यह तय करना है कि उन्हें सच्चा देशभक्त मुख्यमंत्री चाहिए या फिर सिर्फ अपनी जेब भरने वाले मुख्यमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जनता को तय करना है कि उन्हें कांग्रेस बीजेपी चाहिए, या आम आदमी पार्टी के रूप में ऐसी सरकार जो जनता को मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं देगी और प्रदेश का विकास करेगी।
सैनिक प्रकोष्ठ के एक हजार पूर्व सैनिक सारे सैन्य घरों तक पहुंचाएंगे आप की गारंटी
आप के सैन्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल सुनील कोटनाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सैन्य प्रकोष्ठ से जुडे हुए पूर्व पुलिसकर्मी, पूर्व फौजी, पूर्व आईटीबीपी के सैनिक, पूर्व बीएसएफ के सैनिक समेत अन्य फोर्सेंस के लगभग 1000 पूर्व सैनिक अब कर्नल कोठियाल की पूर्व सैनिकों को उत्तराखंड नवनिर्माण में साथ देने के आवाहन की चिट्ठी को घर घर पहुंचाने का काम शुरू कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आप के सैनिक प्रकोष्ठ से अब तक हजारों पूर्व सैनिक और अर्द्ध सैनिक बल के कई लोग जुडकर संगठन को मजबूत बना चुके हैं। यही सभी लोग आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के अलग अलग जिलों से इस प्रकोष्ठ में शामिल हुए और अब कर्नल काठियाल का संदेश लेकर प्रदेश के सभी घरों में दस्तक दे रहे हैं ताकि वो उन लोगों को आप पार्टी की गारंटी और नीतियां दोनों बता सकें।
उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जी ने पूर्व फौजियों को सरकारी नौकरी देने और हर शहीद के परिजन को एक करोड की सम्मान राशि सरकार बनते ही देने की घोषणा की है, तब से ही उत्तराखंड के हर सैनिक और पूर्व फौजी में इस बात को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब भी कोई उत्तराखंड का लाल देश पर शहीद होता था तो उसके बलिदान का सम्मान उसके परिजनों को नहीं मिलता था। उसके परिजनों को अपने हक के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा, दिल्ली में आप पार्टी ने शहीद के परिजनों को एक करोड रुपये की सम्मान राशि देने की शुरुआत की थी, और अब उत्तराखंड में भी सरकार बनते ही इसे पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है और यहां से लगभग हर तीसरे घर से एक युवा सेना से जुड़ा है। उत्तराखंड का फौजी और भूतपर्वू सैनिक चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरह से फौजी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ आगे बढकर कर्नल कोठियाल का संदेश घर घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं उससे यह स्पष्ट है कि अब आने वाले 10 मार्च को प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनना तय है।