विकास प्राधिकरण पर आप का मुख्यमंत्री से सवाल, भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर जांच बैठाएं: आप
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय भट्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विकास प्राधिकरण पर लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद मान रहे विकास प्राधिकरण केवल अधिकारियों और संबंधित नेताओं के लिए पैसे कमाने और पेट भरने का जरिया बन गया था।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय भट्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विकास प्राधिकरण पर लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद मान रहे विकास प्राधिकरण केवल अधिकारियों और संबंधित नेताओं के लिए पैसे कमाने और पेट भरने का जरिया बन गया था। इसके कारण उन्होंने प्राधिकरण पर रोक लगाई। आप उनके इस निर्णय का स्वागत करती है। साथ ही आप का मानना है कि यदि विकास प्राधिकरण अधिकारियों के पैसे लूटने का जरिया था तो क्या सूबे के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही या जांच बैठाएंगे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चार सालों में राज्य बदहाली के दौर में पहुंच गया। अब चेहरा बदलने से नए मुखिया केवल पुरानी गलतियां पर बोलेंगे ही या उन पर जांच भी बैठाएंगे, ये बड़ा सवाल है। इसके अलावा जनता ये भी जानना चाहती हैं कौन कौन अधिकारी, नेता इसमें शामिल हैं। इसके अलावा क्या पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी इसमें शामिल हैं।
आप प्रवक्ता ने कहा कि आप नए मुखिया से मांग करती विकास प्राधिकरण पर उन्होंने को निर्णय लिया, उसका जल्द से जल्द शासनादेश जारी करें और प्राधिकरण से जुड़े सभी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ तुरंत जांच शुरू करवाएं। जिसके लिए आप का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनसे ये मांग भी करेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।