बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ आप का प्रदेश भर में प्रदर्शन, बिजली के बिलों की प्रतिया जलाई
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर की 70 विधानसभाओं में बिजली के बढ़े बिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली के बिलों की प्रतियां जलाई गई।

डोईवाला विधानसभा में भी बढ़ी दर पर थमाए गए बिजली के बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हवन कुंड में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन से भेजे बिलों की आहुति दी।
राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में बढती बिजली दरों तथा कई क्षेत्र वासियों को अनियमित रूप से भेजे गये बिजली के बिलों के विरोध में आमआदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चौक देहरादून पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के मोटे मोटे बिलों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना काल में जब सबके काम धंधे बंद हैं। ऐसे में सरकार को जनता के बिजली बिल माफ करने चाहिए और निशुल्क बिजली देनी चाहिए। इसके विपरीत यूपीसीएल इसके उलट अनाप शनाप बिल भेजकर आम जनता को परेशान करने का काम कर रही है ।