आप सांसद संजय सिंह ने उठाई राज्यसभा में चमोली आपदा पीड़ितों को 25-25 लाख मुआवजे की मांग
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष एसएस कलेर ने बताया कि आप पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्य काल के दौरान उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि चमोली में पीड़ित परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार ने केवल 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, जो अपर्याप्त है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को कम से कम 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्राकृति आपदा में अभी भी 173 लोग लापता हैं, इन लोगों के बचाव कार्य में और तेजी लाने की आवश्यकता है। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए भी केंद्र सरकार को योजना बनानी चाहिए।
एक बयान में आप के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में राज्यसभा में शून्य काल के दौरान अपना विचार रखा। उन्होंने राज्यसभा में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए और उन्हें समय देने के लिए सभापति महोदय का धन्यवाद किया। सांसद संजय सिंह ने सबसे पहले चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान मारे गए 34 लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि, चमोली से खबरें आ रही हैं कि प्राकृतिक आपदा के दौरान जो लोग सुरंग में फंस गए हैं और अभी तक निकाले नहीं जा सके हैं। एनडीआरएफ के जवान बहुत परिश्रम करके दिन रात मेहनत करके उनको बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
संजय सिंह ने कहा कि मैं आप के माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस प्राकृतिक आपदा में 173 लोग अभी भी लापता हैं। उन लोगों को बचाने के लिए अपने स्तर पर उसमें और भी तेजी लाने आवश्यकता है। उस पर केंद्र सरकार गंभीरता से ध्यान दे।
आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित मृतक परिवारों को और घायल परिवारों को जो मुआवजे की राशि दी गई है, वह बहुत अपर्याप्त है। पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए और केंद्र सरकार की ओर से भी अब तक मुआवजा के तौर पर केवल 2 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए यह राशि कम से कम 25 लाख रुपए होनी चाहिए। मुआवजा राशि में राज्य और केंद्र सरकार कितना-कितना सहयोग कर सकते हैं, यह भी देखने की आवश्यकता है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि, इस प्राकृतिक आपदा की वजह से जिन लोगों के मकान टूट गए हैं, जिनका नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए भी सरकार योजना बनाए। अभी तक 13 गांवों से संपर्क टूटा हुआ है, इन गांव से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से यह भी अनुरोध किया कि, विकास और तरक्की निश्चित रूप से हमारे देश के लिए जरूरी है, लेकिन जो नदियों का प्रवाह रोक कर बांध बनाए जाते हैं, उसके कारण से भी यह आपदाएं आती हैं।
इस मौके पर उन्होंने प्रोफेसर जीडी अग्रवाल को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने इस आपदा को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी और अपनी शहादत दी थी। आप अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा से जो लोग प्रभावित हुए आप सांसद ने उनके हक की आवाज उठाई । इसलिए वो आप सांसद का धन्यवाद प्रकट करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में भी वो अपनी आवाज प्रदेश हित में उठाते रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।