आप नेताओं ने कहा- बीजेपी का चुनावी जुमला है उत्तराखंड में मुफ्त बिजली देने का वादा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता रविंद्र जुगरान और प्रदेश प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा कि उत्तराखंड में मुफ्त बिजली देने का बीजेपी सरकार के चुनावी जुमला है।

उन्होंने कहा कि जैसे अमित शाह कहते है चुनावों से पहले कोई जुमला होना चाहिए, वैसे ही ये 100 यूनिट फ्री बिजली केवल चुनावी जुमला है। हमें लगता था ये घोषणा चुनावों तक जुमले की तरह रहेगा, लेकिन ऊर्जा मंत्री हरक सिंह के बयान के 24 घंटे में सीएम ने क्लियर कर दिया ये सिर्फ चुनावी जुमला साबित होगा। बीजेपी प्रदेश में फ्री बिजली नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा ऊर्जा मंत्री घोषणा करते 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, लेकिन 24 घंटे के अंदर सीएम कहते हैं कि अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया, कोई प्लान नहीं। इस टालमटोल रवैए से ये साफ हो गया बीजेपी आगामी चुनावों को देखते हुए केवल जुमलेबाजी कर रही। इनकी प्रदेश वासियों को मुफ्त बिजली देने की कोई मंशा नहीं है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली फ्री होनी चाहिए और यहां 300 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कल आप कार्यकर्ता 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने जा रहे हैं।
आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का मुफ्त बिजली को लेकर भ्रामक बयान देना और फिर नए नवेले मुख्यमंत्री का यह कहना कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। ये दर्शाता है कि भाजपा सरकार बिजली के मुद्दे पर जनता को भरमा रही है। भाजपा कभी भी जनता को मुफ्त बिजली देने के हक में नहीं रही। जिसे आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बयान ने फिर से साबित कर दिया है। यही नहीं, बिना होमवर्क के मुफ्त बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और मंत्री के बयानों में विरोधाभास ये बताने के लिए काफी है कि चेहरा बदलने के बाद भी सरकार में अंतर्विरोध बना हुआ है। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।
रविंद्र जुगरान ने कहा कि आज उत्तराखंड में लोग महंगी बिजली की दर से परेशान हैं। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लोगों को गलत बढ़े हुए बिल थमाए जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनके साथ मुफ्त बिजली का जुमला फेंक कर छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की बात सिर्फ कोरी बकवास है। जो बीजेपी के चाल चरित्र को दर्शाती है।
उन्होंने हरक सिंह रावत से पूछा उत्तराखंड में जब 2 महीने में बिल आता है, तो 1 महीने में 100 यूनिट फ्री की घोषणा का क्या मतलब है ? उन्होंने पूछा कि क्या इसका मतलब यह है कि एक महीने में केवल 50 यूनिट बिजली ही मुफ्त मिलेगी? उन्होंने कहा कि जनता को बिजली देने के लिए सरकार की नीयत साफ होनी चाहिए। जैसा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नीयत साफ है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार की नीयत में ही खोट है, जिसका प्रमाण यह है कि सरकार ने उन अधिकारियों को मुफ्त बिजली की योजना बनाने के लिए कहा है। जो साढ़े चार साल से जनता पर महंगी बिजली का बोझ डाले हुए हैं। रविंद्र जुगरान ने कहा कि कल आप के कई कार्यकर्ता 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग और बीजेपी सरकार के जुमले के जरिये उत्तराखंड की जनता को धोखा देने पर सीएम आवास का घेराव करते हुए जुमलेबाजी की इस सरकार को चेताएगी। आप के सभी कार्यकर्ता जनता के हक की लड़ाई में जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।