आप नेता रविंद्र आनंद का नया गाना लांच, प्रदेश प्रभारी ने किया विमोचन, पार्टी पर लिखा गया है गीत
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में आप प्रवक्ता रविंद्र आनंद की ओर से आप पार्टी पर लिखे और गाए एक गाने का विमोचन किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को 20 साल से बेवकूफ बनाया जा रहा है, जो अब आगे नहीं होगा। प्रदेश की जनता को अब छलना इतना आसान नहीं है। इस गाने के बारे में उन्होंने बताया कि इस गाने के माध्यम से प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार पर निशाना साधने की कोशिश की गई है। ये गाना तो एक शुरुआत है और आगे कई अन्य गानों को भी पार्टी की ओर से अपने अभियान के तहत लांच किया जाएगा। जिससे बीजेपी के कारनामों का पर्दाफाश हो सके।
इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने कहा कि इस गाने के माध्यम से बीजेपी की असलियत अब सबके सामने आएगी। बीजेपी के राज में जो भ्रष्टाचार हुए हैं, जनता इस गाने के माध्यम से उनकी हकीकत को जान सकेगी। इस दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग, प्रवक्ता उमा सिसोदिया, रविन्द्र जुगरान, सोनिया आनंद, सीमा कश्यप, विपिन खन्ना आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।