काशीपुर के नवनिर्माण को लेकर जनता के द्वार पहुंचे आप नेता दीपक बाली, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का दौरा आठ से
उत्तराखंड नवनिर्माण और काशीपुर के विकास के लिए आप कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली ने नवपरिवर्तन यात्रा की शुरुआत उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर के दूरस्थ गांव पैगा से की । 15 दिन तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत दीपक बाली ने एक बुजुर्ग महिला के पैर छूकर आशिर्वाद लेने के साथ ही गांव के टूटे हुए खंडहरनुमा स्कूल की इमारत से की। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के ग्राम पैगा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इस यात्रा का शुभारंभ करते हुए दीपक बाली ने बताया कि पहले देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कई बडे आंदोलनकारियों ने पदयात्रा की, लेकिन आज सोए हुए विकास को ढूंढने और काशीपुर के जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए इस पदयात्रा का आगाज किया गया है। उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की सत्ता पर कुंडली जमाए बैठे उन नेताओं के विरुद्ध यह नवपरिवर्तन यात्रा है जिन्होंने काशीपुर को पिछले 20 वर्षों में विकास के मामले में बद से बदतर स्थिति में पहुंचा दिया ।
उन्हेांने आगे बताया कि प्रदेश को बने हुए पूरे 21 साल हो चुके हैं लेकिन इन 21 सालों में भी काशीपुर विधानसभा की हालत बद से बदतर बनी हुई है। यहां के लोगों को आज भी विकास के नाम पर सिर्फ छला गया है। लोगों से नेता 21 सालों से झूठे वादे ही करते आए हैं लेकिन हकीकत यह है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी विकास ढूढने से भी नजर नहीं आ रहा है।
इस दौरान उनकी मुलाकात ग्रामीणों से हुई। उन्होंने समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि 8 दिन में एक बार केवल एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी यहां आती है। इस बीच यदि गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने वहां मौजूद जनता को आप की पांचों गारंटी के बारे में बताया। कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर महीने हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा, जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता 5 हजार दिया जाएगा। हर बुजुर्ग को प्रमुख तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा, हर 18 वर्ष से उपर की महिला को प्रतिमाह 1 हजार रुपये। शहीद हुए सैनिक के परिजन को एक करोड़ रुपये की सहायता सहित 35 वर्ष में रिटायर होने वाले सैनिक को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय का दूसरा उत्तराखंड दौरा 8 जनवरी से
आप के वरिष्ट नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय दिसंबर के अंतिम माह में देहरादून दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने आगामी 45 दिनों के लिए पार्टी की रणनीति पर पदाधिकारियों से अहम बैठक की थी। अब उनका 8 जनवरी से 6 दिवसीय कुमाऊं दौरा है। जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आप हल्द्वानी प्रभारी समित टिक्कू ने बताया,कुंमाउ में होने वाले उनके इस कार्यक्रम के लिए पार्टी द्वारा सभी तैयारियां संपन्न कर ली गई हैं । 7 जनवरी को गोपाल राय जी हल्द्वानी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 8 जनवरी को दोपहर एक बजे वो एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए मीडिया को संबोधित करेंगे। 9 जनवरी को नवपरिवर्तन सभा के तहत वो हल्द्वानी में आगामी रणनीतियों के तहत पार्टी पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए जन सभा को भी संबोधित करेंगे।
उसके अगले दिन,10 जनवरी को दोपहर 12 बजे हल्द्वानी में ही एक विशाल परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से वो सीधे लालकुंआ पहुंचेंगे जहां दोपहर 3 बजे वो बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ संबंधी अहम जानकारी देंगे। 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे उनकी परिवर्तन सभा सितारगंज में आयोजित की जाएगी जहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से खटीमा पहुंचकर बूथ सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे । 12 जनवरी को वो किच्छा पहुंचेंगे जहां पहले उनका बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम प्रस्तावित है इसके बाद यहां से निकलकर वो 3 बजे दोपहर में रुद्रपुर पहुंचेंगे और नवपरिवर्तन सभा में शामिल होंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन 13 जनवरी को उनका प्रस्तावित कार्यक्रम रामनगर में है जहां दोपहर 12 बजे वो परिवर्तन सभा में पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे। यहां से वो रामनगर पहुंचकर 3 बजे बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर वहां से कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।





