आप नेता कर्नल की यात्रा पहुंची टिहरी, बसपा को दिया झटका, जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता हुए आप में शामिल

टिहरी के चंबा पहुंचते ही कर्नल कोठियाल का आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सबसे पहले वह शहीद गबर सिंह चौक पहुंचे जहां उन्होंने शहीद गबर सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। यहां उन्होंने स्थानीय जनता से भी मुलाकात की। इसके बाद वह नई टिहरी के सुमन पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने श्री देव सुमन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। फिर वहां से आगे बढते हुए उन्होंने सांई चौक पहुंचकर गंभीर सिंह कठैत जी की मूर्ति पर बौराडी पहुंचकर माल्यापर्ण किया।
इसके बाद बौराडी में उन्होंने एक जनसभा में शिरकत की। जहां बसपा के जिला अध्यक्ष रहे दिनेश कोली ने बीएसपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ कर्नल कोठियाल के मौजूदगी में आप पार्टी का दामन थामा। कर्नल कोठियाल ने सभी का आप पार्टी में स्वागत किया। आप पार्टी में शामिल हुए लोगों में बीएसपी जिलाध्यक्ष दिनेश कोली, बीएसपी जिला महासचिव सुंदर लाल सेनानी, छात्र संघ नेत्री लता, पूर्व बीएसपी जिलाध्यक्ष चमोली हरीश कोडवाल, विधानसभा सचिव बर्फी देवी, सरिता देवी, मदन लाल, राम दयाल, जितेंद्र लीखवार, प्रेम दत्त सेमवाल आदि ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान दिनेश कोली ने कहा कि आप की नीतियों और काम करने के तरीके को देखकर हम सभी प्रभावित हुए और मिलकर आप को ज्वाइन किया। उन्होंने कहा हम सब मिलकर अब आप को टिहरी में मजबूत करेंगे।
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि मेरे पिता ने यहीं जन्म लिया और यहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने नेशनल वालींटियर फाउंडेशन से ट्रेनिंग की। राष्ट्रपति ने उन्हें भरवा बंदूक दी। वह बंदूक आज भी घर में आज भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि वीर गबर सिंह से प्रेरित होकर ही मेरे पिता ने मुझे सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। पूरे 27 साल मैंने सेना में देश के लिए सेवा की। उन्होंने आगे कहा कि साल 2013 में निम में सेवा देने के दौरान केदार आपदा आई। सरकार ने मुझे मौका दिया और मैंने मातृशक्ति, युवाओं और पूर्व सैनिकों की फौज के सहारे इस पुननिर्माण को अंजाम दिया। यहां के युवा और महिलाएं एकजुट हो जाएं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
उन्होनें यहां के नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने सभी नेताओ को हमेशा समर्थन दिया, लेकिन किसी ने भी राज्य हित के बारे में कभी नहीं सोचा। इसलिए अब बदलाव लाने के लिए मैं खुद राजनीति में आ गया । उन्होंने कहा कि मुझे नेताओं के आगे घुटने टेकने नहीं आते। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। 9 साल पहले बनी आप ने दिल्ली में सब बेहतर कर के दिखाया, जनता उन्हें लगातार जिता रही है। अब बारी उत्तराखंड की है।
क्या जनता सिर्फ वोट देने के लिए हैः कोठियाल
कर्नल ने कहा कि 21 साल पहले बना उत्तराखंड मूलभूत सुविधाओ के लिए आज भी तरस रहा है। अब हमें अवसर मिला है। आप लोगों का साथ जरूरी है। यहां गंगा, यमुना जैसी पावन नदिया हैं। हिमालय जैसा पवित्र पहाड़ है। जंगल है, वन देवी है, परियों के पवित्र स्थान हैं। टिहरी से नई टिहरी बना लेकिन जो दर्द विस्थापितों का पहले था वो आज भी बरकरार है। क्या जनता सिर्फ वोट देने के लिए है, आखिर विकास कब होगा। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड में डूबते हुए नहीं देख सकता। मैं सभी को प्रदेश के नवनिर्माण के लिए एकजुट कर रहा हूं।
मेरी जिम्मेदारी बढ गई है: कोठियाल
उन्होंने आगे कहा कि मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ चुकी है। मुझे पूरे प्रदेश में आप पार्टी को मजबूत करते हुए चुनाव लडवाना है और सरकार बनानी है। उत्तराखंड नव निर्माण का आंदोलन अब शुरू हो गया है, यह हम सभी को मिलकर करना है, और जनता हमें हमारे संकल्प पूरा करने में अवश्य सहयोग करे।
आंदोलनकारियों से की कर्नल ने मुलाकात
इसके बाद कर्नल कोठियाल बौराडी के गणेश चौक पहुंचे। जहां आप पार्टी के कार्यकर्ता और टिहरी विस्थापितों के नेता सागर भंडारी अनशन पर बैठे हैं। उनका स्पष्ट कहना था जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती अनशन जारी रहेगा। अनशन कर रहे युवाओं ने कर्नल अजय कोठियाल को बताया कि डूब प्रभावित इलाके में आंशिक प्रभावित व मेजर आंशिक प्रभावितों को मुआवजा और पुनर्वास कराने पर अब तक अमल नहीं हो सका है। ऐसे में कई गांव पानी से लबालब झील के खतरे के निशान पर हैं। कर्नल कोठियाल ने उनको अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही और उनकी मांगों को जायज बताया। उन्होनें कहा कि आप पार्टी इस लडाई में उनके साथ खडी है। और जहां कहीं भी उनकी आवश्यकता हो वो हमेशा उनका साथ देने को तैयार हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।