Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 24, 2025

ट्रैक्टर चलाते दिखे आप नेता कर्नल कोठियाल, की तीन घोषणाएं, किसानों के साथ ही आमजन को लुभाने का प्रयास

आम आदमी पार्टी के नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल इन दिनों रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रहे हैं। इसके तहत वह लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल इन दिनों रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रहे हैं। इसके तहत वह लोगों से संपर्क कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से की गई घोषणाओं के संबंध में बता रहे हैं। साथ ही भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हरिद्वार जिले के मंगलौर में उनकी यात्रा पहुंची तो उन्होंने तीन घोषणाएं की। इनमें आप की सरकार बनते ही रुडकी को नया जिला बनाने, फसलें खराब होने पर दिल्ली की तरह मुआवजा देने, गन्ना राहत कोष बनाने की घोषणा है।
कर्नल कोठियाल का कार्यकर्ताओ ने मंगलौर तिराहा पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद रोजगार गारंटी यात्रा का आगाज हुआ। इसमें सैकडों की तादाद में युवा और लोग शामिल हुए। मंगलौर में निकली रोजगार गारंटी में कई किसान ट्रैक्टरों पर एकत्रित हुए और रोजगार गारंटी यात्रा में कर्नल कोठियाल के काफिले में साथ चले। इस दौरान वह भी ट्रैक्टर चलाते नजर आए। इसके बाद कर्नल कोठियाल गुरुकल एक जनसभा में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज में सरकार के प्रति बेहद रोष है। उन्होंने केदारनाथ दर्शनों को गए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को दर्शन नहीं करने दिए। इसके चलते त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मंत्री धन सिंह रावत को बैरंग लौटना पडा। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितो के साथ जो खेल सरकार ने खेला है, उस खेल का खुलासा आज हो चुका है। उन्होंने कहा कि निम में रहते हुए मुझे आपदा में केदारनाथ जाने का अवसर प्राप्त हुआ। लोगों के साथ मिलकर हमने केदारनाथ का पुननिर्माण किया। उन्होंने कहा कि जो लीडरशिप हमने फौज में सीखी, उसी सीख से केदारनाथ पुनर्निर्माण में मुझे मदद मिली और पूरी टीम ने विपरीत परिस्थति में एकजुट होकर काम किया। उन्होंने कहा कि जब विपरीत परिस्थतियों में केदारनाथ में निर्माण हो सकता है, तो प्रदेश के किसी भी जगह पर निर्माण कार्य करना बडी बात नहीं है।

राजनीति में समाज सेवा के लिए आया हूं, उत्तराखंड नवनिर्माण है मेरा लक्ष्य
कर्नल कोठियाल ने कहा कि मेरे पिता भी आईजी के उच्च पद से रिटायर्ड हैं। वो सभी चाहते हैं कि मेरा समाज के प्रति योगदान हो। इसीलिए मैं राजनीति में आया हूं। ताकि समाज के लिए कुछ कर सकूं। उन्होंने कहा कि जो काम अपनी क्षमता से हो सकता है और से 100 गुना बढाना है तो इसके लिए सरकार में आना बेहद जरुरी है। दिल्ली की जनता ने आप पार्टी को दो बार पूर्ण समर्थन दिया तो दिल्ली सरकार ने स्वास्थ सेवा, शिक्षा, बिजली, पानी सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर काम किया और आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड में भी सभी वादे हमारी पार्टी पूरे करेगी। उन्होंने कहा कि हम सरकार आते ही हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। यह जनता का मौलिक अधिकार है। उन्होंने बताया कि मुफ्त बिजली अभियान के तहत 14 लाख से ज्यादा परिवारों ने पंजीयन करा लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कितने लोगों का आप की विचारधारा व नितियो को समर्थन मिल रहा है।

हर घर देंगे रोजगार, रोजगार ना मिलने तक 5000 बेरोजगारी भत्ता
उन्होंने कहा कि आप की सरकार में हर घर से एक युवक युवती को रोजगार दिया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता 5 हजार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को आप की सरकार में रोजगार के साथ उनसे समाजसेवा में भी सहयोग लिया जाएगा, जो समाज में कई तरीके से मदद करेंगे।
इसके बाद उनका काफिला कुंजा बहादुरपुर, कुंजा शहीद स्मारक, चुडियाला चौक, माता मंदिर, गागलहेडी होते हुए ललित शहीद स्मारक पहुंचा। जहां पहुंचते पहुंचते उनका कई जगह लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भगवानपुर के पीठ बाजार पहुंची जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को उत्तराखंड को 21 साल पूरे हो जांएगे, लेकिन उत्तराखंड को उसका वास्तविक हक आजतक नहीं मिल सका। सरकार जन मुददों पर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश से लगातार पलायन हो रहा है, जिससे पहाड़ खाली हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देंगे। अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे, बिजली और पानी मुफ्त देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरा अब एक ही सपना है कि अब हर हाल में प्रदेश की जनता की सेवा करुं जिसके लिए जनता आप पार्टी का पूरा साथ दे।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page